-
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पिछले महीने स्ट्रीम हुई वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस सीरीज में हर एक्टर ने अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया। (Aasif Khan Social Media)
-
इस सीरीज में एक ऐसे एक्टर हैं जो कभी सैफ अली खान और करीना कपूर खान की शादी में वेटर का काम कर चुके हैं। आइए जानते हैं ये अभिनेता कौन हैं?
-
दरअसल, ‘पंचायत’ के दामाद गणेश जिनका असली नाम आसिफ खान है। इस सीरीज में उनकी एक्टिंग की हर कोई मुरीद हो गया है। लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्हे काफी संघर्ष करना पड़ा है।
-
आसिफ खान राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के एक छोटे से गांव निम्बाहेड़ा के रहने वाले हैं। अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि, उनके पिता एक सीमेंट की कंपनी में काम करते थे और चाहते थे कि बेटा भी वही काम करे।
-
साल 2008 में जब आसिफ खान के पिता की मौत हुई तो परिवार की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई। इसके बाद वो घर चलाने के लिए छोटा मोटा काम करने लगे और कुछ समय बाद उन्हें होटल में एक वेटर की नौकरी मिल गई।
-
होटल में वेटर का काम करने के दौरान उन्हें किचन डिपार्टमेंट में काम करने का मौला मिल गया। उसी होटल में करीना कपूर खान और सैफ अली खान की शादी के रिसेप्शन की पार्टी थी।
-
होटल में वेटर की नौकरी उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं थी। ये तो समय की मार थी जिसके चलते उन्हें जो मिला वो करते गए। कुछ समय बाद उन्होंने वेटर की नौकरी छोड़ एक मॉल में काम करना शुरू किया।
-
मॉल में काम करने के दौरान ही उन्होंने ऑडिशन देना शुरू किया और जयपुर में एक थिएटर ग्रुप से जुड़ गए।
-
इसके बाद उन्हें कास्टिंग असिस्टेंट के रूप में काम मिला और ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’, ‘परी’, ‘पगलैट’ जैसी फिल्मों में छोटे छोटे रोल्स मिलने शुरू हो गए।
-
‘पंचायत’ के अलावा आसिफ खान ‘मिर्जापुर’, ‘जामताड़ा’, ‘पाताल लोक’ और ‘ह्यूमन’ जैसी सीरीज में काम कर चुके हैं।
