-
इस साल 2024 की बहुचर्चित वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी और गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सीरीज रही। संजय लीला भंसाली की इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, ताहा शाह बदुशा और मनीषा कोइराला जैसे स्टार्स ने अहम रोल प्ले किया था। इसे 1 मई, 2024 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था। ऐसे में अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान अपने लेटेस्ट इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने खुलासा किया कि ये सीरीज उनको 15 साल पहले ही ऑफर हुई थी। लेकिन, वो इसमें कास्ट नहीं हो पाई थीं। चलिए बताते हैं इसकी वजह के बारे में। (Photo- Mahira Khan/Insta)
-
दरअसल, माहिरा खान ने हाल ही में बीबीसी एशियन नेटवर्क से बात की। उन्होंने अपनी लाइफ स्ट्रगल और करियर के बारे में ढेर सारी बातें की। माहिरा की भारत में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। उन्होंने ‘रईस’ से डेब्यू किया था। ऐसे में अब बीबीसी एशियन से बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें 15 साल पहले ‘हीरामंडी’ ऑफर हुई थी। तब ये सीरीज नहीं, फिल्म हुआ करती थी। (Photo- Mahira Khan/Insta)
-
माहिरा ने कहा कि उन्हें संजय लीला भंसाली प्यार है और वो उनके काम की सबसे बड़ी फैन रही हैं। वो 15 साल पहले बचपन की दोस्त की शादी में गई थीं और उनकी दोस्त एक इंडियन लड़के से शादी कर रही थीं। वो मुंबई में थीं और भंसाली उस समय एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस की तलाश कर रहे थे। (Photo- Mahira Khan/Insta)
-
माहिरा ने मोइन बेग का नाम लिया, जिन्होंने इसके बारे में सोचा। एक्ट्रेस ने बताया कि मोइन और डिजाइनर रिजवान बेग बात कर रहे थे कि उन्हें कोई लड़की नहीं मिली। फिर उस समय मोइन बेग ने उन्हें भंसाली से मिलवाया था। (Photo- Mahira Khan/Insta)
-
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने बताया कि उन्होंने डायरेक्टर के लिए एक फोटोशूट भी करवाया था और भंसाली ने उन्हें ‘हीरामंडी’ भी ऑफर की थी। (Photo- Mahira Khan/Insta)
-
‘रईस’ एक्ट्रेस की मानें तो उन्होंने कहा कि तब वो शादीशुदा थीं लेकिन, उन्हें भंसाली को ये बात ना बताने के लिए कहा गया था। हालांकि, एक्ट्रेस का मन नहीं माना क्योंकि वो अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत झूठ के साथ नहीं करना चाहती थीं। (Photo- Mahira Khan/Insta)
-
फिर क्या था माहिरा ने भंसाली को इसके बारे में बता दिया। डायरेक्टर को इससे कोई समस्या नहीं थी और उन्होंने माहिरा को ऑडिशन भेजने के लिए कहा। (Photo- Mahira Khan/Insta)
-
हालांकि, माहिरा बताती हैं कि वो ‘हीरामंडी’ फिल्म में काम नहीं कर पाईं। क्योंकि उस साल भारत पाकिस्तान के बीच अनबन हो गई थी। इसके बाद वो फिल्म ‘रईस’ के लिए इंडिया आई थीं। इसमें उन्हें शाहरुख खान के साथ देखा गया था। इस दौरान एक्ट्रेस भंसाली से मिली थी। (Photo- Mahira Khan/Insta)
