-
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आज ग्लोबल स्टार बच चुकी हैं। उन्होंने न सिर्फ हिंदी सिनेमा में बल्कि हॉलीवुड में भी अपने हुनर का कमाल दिखाया है। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
प्रियंका ने अपनी कड़ी मेहनत और काबिलियत के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है। लेकिन हाल ही में एक पाकिस्तानी एक्टर और एक यूट्यूबर ने उन पर भद्दे कमेंट किए हैं। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
प्रियंका चोपड़ा को लेकर पाकिस्तानी एक्टर मोअम्मर राणा ने यूट्यूबर नादिर अली के पॉडकास्ट में ऐसा कमेंट कर दिया है जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। (Source: Nadir Ali/YouTube)
-
दरअसल, मोअम्मर राणा से नादिर अली ने सवाल किया था कि उन्हें पाकिस्तान में कौन सी एक्ट्रेस बिना मेकअप के भयानक लगती है तो मोअम्मर ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान में ऐसी कोई नहीं लगती है। (Source: Nadir Ali/YouTube)
-
इसके बाद नादिर ने मोअम्मर से पूझा की भारत की कौन सी एक्ट्रेस भयानक लगती है। इस सवाल के जवाब में एक्टर ने प्रियंका चोपड़ा का नाम लिया। उन्होंने कहा कि पहले उन्हें प्रियंका पर क्रश था, लेकिन जब उन्हें सामने देखा तो सारा क्रश खत्म हो गया। (Source: Nadir Ali/YouTube)
-
पाकिस्तानी एक्टर ने एक इवेंट का किस्सा सुनाते हुए कहा, “मैं और सलमान बैठे हुए थे, तब वहां एक लड़की मेरे बगल में आकर बैठ गई और वह मेरे दूसरे साइड बैठे सलमान से बात कर रही थी। मैं कभी आगे जा रहा कभी पीछे। सोच रहा कहां जाऊं। थोड़ी देर बाद वह उठकर चली गई। मैंने सलमान से पूछा, कौन है ये?” (Source: @priyankachopra/instagram)
-
एक्टर ने आगे कहा, “उसने कहा- ‘तुमने पहचाना नहीं। प्रियंका चोपड़ा थीं वो।’ उसी वक्त मेरा जो क्रश वगैरह जो भी था ना सब भाड़ में गया।” एक्टर की इस बात पर होस्ट नादिर कमेंट किया, “आपने कहा काला नमक चाट लूंगा।” (Source: @priyankachopra/instagram)
-
प्रियंका चोपड़ा पर किए गए इस कमेंट के बाद मोअम्मर राणा नेटिजन्स के निशाने पर आ गए हैं। ट्रोलर्स एक्टर पर महिला के रंग रूप पर कमेंट करने पर उनकी क्लास लगाते नजर आ रहे हैं। तो कुछ प्रियंका चोपड़ा के स्पोर्ट में बोलते दिख रहे हैं। (Source: @priyankachopra/instagram)
(यह भी पढ़ें: सलमान खान से रणदीप हुड्डा तक, घुड़सवारी के शौकीन हैं ये एक्टर्स, कुछ ने तो खरीद रखे हैं घोड़े)
