-
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक काफिले पर बुधवार को हुए आतंकवादियों के हमले में बीएसएफ ने एक आतंकवादी को धर दबोचा जिसका नाम है नावेद। (फोटो: भाषा)
-
ख़ुफ़िया एजेंसियों की मानें तो पाकिस्तानी आतंकी नावेद सीमापार से किए जाने वाले संगठित आतंकी हमले से जुड़े कई अहम सुराग की जानकारी दे सकता है। (फोटो: भाषा)
-
22 साल की छोटी उम्र में ही नावेद बन गया एक खूनखार आतंकवादी। नावेद आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य है। (फोटो: भाषा)
-
आतंकी नावेद ग़ुलाम मुहम्मदाबाद का रहनेवाला है। उसके दो भाई और एक बहन है। एक भाई लेक्चरर है और दूसरा भाई बिज़नेस मैन है। (फोटो: भाषा)
-
आतंकी नावेद को 26/11 हमले का आरोपी कसाब जैसा देखा जा रहा है। इसे दूसरी बड़ी सफलता मानी जा रही है। (फोटो: भाषा)
