-
Pakistan Shelling: अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कठुआ और सांबा जिले के गांवों और 13 सीमा चौकियों को निशाना बनाकर की गई भारी गोलाबारी में शनिवार को एक महिला की मौत हो गई और आठ अन्य नागरिक घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि संघर्ष विराम उल्लंघन की ताजा घटनाओं की वजह से सीमाई गांवों से लोग पलायन कर गए और दोनों जिलों के गांवों से 1,400 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। (फ़ोटो-पीटीआई)
-
Pakistan Shelling: पुलिस अफसरों ने सेना की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने शुक्रवार रात कन्हैया चौकी के पास नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और तंगधार इलाके में राकेट दागा। इस गोलीबारी में सेना के दो जवान मारे गए और एक अन्य घायल हुआ। निकट की एक चौकी पर तैनात बीएसएफ का एक जवान भी घायल हो गया। (फ़ोटो-पीटीआई)
-
Pakistan Shelling: बीएसएफ के महानिरीक्षक राकेश शर्मा ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे से सांबा और कठुआ जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित चौकियों और नागरिक इलाकों में बिना किसी उकसावे के भारी गोलीबारी की और मोर्टार दागने शुरू कर दिए। बीएसएफ के जवानों ने इसका माकूल जवाब दिया और दोनों ओर से गोलीबारी तड़के तीन बजे तक जारी रही। (फ़ोटो-पीटीआई)
-
Pakistan Shelling: पाकिस्तान ने शनिवार सुबह सात बजे से फिर नागरिक इलाकों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की और मोर्टार दागने शुरू कर दिए। कठुआ जिले के सांबा और हीरानगर उप सेक्टरों के सभी तीन बटालियन क्षेत्रों में स्थित चौकियों को निशाना बनाया गया। बीएसएफ महानिदेशक ने सीमाई इलाकों के लोगों को वहां से चले जाने के लिए परामर्श जारी किया है। (फ़ोटो-पीटीआई)
-
Pakistan Shelling: सांबा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनिल मगरोत्रा ने कहा कि मंगू चक गांव की रहने वाली तोरी देवी नाम की एक महिला गोलाबारी में मारी गई और चार अन्य नागरिक घायल हो गए। गोलीबारी की वजह से बहुत सारे घरों को नुकसान पहुंचा और कुछ मवेशी भी मारे गए। (फ़ोटो-पीटीआई)
-
Pakistan Shelling: कठुआ के उपायुक्त शाहिद इकबाल ने बताया कि जिले के नौचक गांव में दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को सरकारी चिकित्सा कॉलेज में भर्ती कराया गया है। एसएसपी ने बताया कि लोगों को निकालने के लिए बसें तैयार रखी गई हैं और हम गोलीबारी रुकने का इंतजार कर रहे हैं ताकि लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिविरों में भेजा जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों ने बंकरों में शरण ले रखी है और बाहर नहीं आ रहे हैं। (फ़ोटो-पीटीआई)
-
Pakistan Shelling: पाकिस्तान ने 2014 में 550 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जो 2003 में संघर्ष विराम शुरू होने के बाद से सबसे ज्यादा है। पिछले साल अगस्त से अक्तूबर के बीच संघर्ष विराम की घटनाएं अपने चरम पर थीं जिनमें दो सुरक्षा कर्मियों समेत 13 लोग मारे गए थे। (फ़ोटो-पीटीआई)
-
Pakistan Shelling: अगस्त और अक्तूबर में अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की गोलीबारी की वजह से सरहदी इलाकों के 32,000 लोगों को घर छोड़कर जाना पड़ा और सरकारी शिविरों में शरण लेनी पड़ी। (फ़ोटो-पीटीआई)
-
Pakistan Shelling: पिछले साल इस तरह की घटनाओं में पांच जवानों समेत कुल 19 लोग मारे गए और 150 से अधिक घायल हो गए थे। (फ़ोटो-पीटीआई)
-
Pakistan Shelling: बीएसएफ ने शुक्रवार रात सीमा पार से ‘घुसपैठ के एक बड़े प्रयास’ को विफल कर दिया था। गोलाबारी की आड़ में पाकिस्तानी रेंजरों ने रात 11 बजकर 30 मिनट पर सांबा सेक्टर में चोर गली के अग्रिम इलाके से भारी हथियारों से लैस सात से आठ आतंकवादियों के एक समूह को घुसपैठ कराने की कोशिश की। (फ़ोटो-पीटीआई)
