-
बॉलीवुड के सबसे चहेते और वर्सेटाइल सिंगर सोनू निगम का नाम आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। अपनी सुरीली आवाज और अलग-अलग स्टाइल्स में गाने की कला के लिए पहचाने जाने वाले सोनू निगम न सिर्फ एक शानदार सिंगर हैं, बल्कि एक अच्छे इंसान, बेहतरीन होस्ट, म्यूजिक डायरेक्टर और कई फिल्मों में एक्टर भी रहे हैं। आइए जानते हैं उनकी पढ़ाई-लिखाई से लेकर फिल्मी सफर और एक्टिंग में आए मोड़ तक की पूरी कहानी। (Photo Source: @sonunigamofficial/instagram)
-
पढ़ाई में थे टॉपर, बनना चाहते थे साइंटिस्ट
30 जुलाई 1973 को हरियाणा के फरीदाबाद में जन्में सोनू निगम बचपन से ही पढ़ाई में तेज थे। वह J.D. टाइटलर स्कूल, दिल्ली में पढ़े और वहीं से उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। (Photo Source: @sonunigamofficial/instagram) -
एक इंटरव्यू में सोनू ने बताया था, “मैं दसवीं कक्षा तक टॉपर था और शुरू में मेरा सपना साइंटिस्ट बनने का था।” लेकिन किस्मत उन्हें संगीत की ओर ले आई, जिसे उन्होंने पूरी शिद्दत से अपनाया। (Photo Source: @sonunigamofficial/instagram)
-
संगीत की शुरुआत और बॉलीवुड में एंट्री
सोनू निगम ने महज चार साल की उम्र में मंच पर पहली बार गाना गाया—मोहम्मद रफी का मशहूर गीत ‘क्या हुआ तेरा वादा’। बचपन में वो अपने पिता अगम कुमार निगम के साथ शादियों और पार्टियों में गाया करते थे। (Photo Source: @sonunigamofficial/instagram) -
सोनू ने 19 साल की उम्र में मुंबई का रुख किया और स्ट्रगल्स के बाद 1995 में फिल्म ‘बेवफा सनम’ के गाने ‘अच्छा सिला दिया तूने’ से उन्हें जबरदस्त पहचान मिली। इसके बाद ‘संदेसे आते हैं’, ‘कल हो ना हो’, ‘सूरज हुआ मद्धम’ जैसे सुपरहिट गानों ने उन्हें भारत का टॉप मेल सिंगर बना दिया। (Photo Source: @sonunigamofficial/instagram)
-
32 भाषाओं में 6000 से ज्यादा गाने
सोनू निगम सिर्फ हिंदी ही नहीं, बल्कि कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मराठी, उड़िया, नेपाली, भोजपुरी, गुजराती, बंगाली, मलयालम जैसी 32 से ज्यादा भाषाओं में गा चुके हैं। उन्होंने अब तक 6000 से अधिक गाने रिकॉर्ड किए हैं। (Photo Source: @sonunigamofficial/instagram)
(यह भी पढ़ें: पिता थे बस ड्राइवर, फिल्मों में आने से पहले करता था कीर्तन, अब प्राइवेट जेट का मालिक है ये सिंगर) -
वह सिर्फ फिल्मी गानों तक सीमित नहीं रहे, बल्कि ग़ज़ल, भजन, सूफी, रॉक, पॉप और देशभक्ति जैसे अलग-अलग जॉनर में भी अपना हुनर दिखाया है। यही नहीं, उन्होंने हिन्दू और इस्लामिक भक्ति एल्बम भी निकाले हैं, और बौद्ध भक्ति संगीत में भी काम किया है। (Photo Source: @sonunigamofficial/instagram)
-
एक्टिंग में आजमाया हाथ, लेकिन नहीं मिली सफलता
सोनू निगम ने एक्टिंग में भी अपना भाग्य आजमाया। उन्होंने बाल कलाकार के रूप में फिल्म ‘तक़दीर’ (1983) में शत्रुघ्न सिन्हा के बचपन का किरदार निभाया था। इसके बाद वह लीड एक्टर के रूप में ‘जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी’ (2002), ‘काश आप हमारे होते’ (2003) और ‘लव इन नेपाल’ (2004) जैसी फिल्मों में नजर आए। (Photo Source: @sonunigamofficial/instagram) -
हालांकि, ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रहीं और सोनू ने जल्दी ही यह समझ लिया कि एक्टिंग उनकी राह नहीं है। इसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली और संगीत को ही अपना पहला प्यार बनाए रखा। (Photo Source: @sonunigamofficial/instagram)
-
रियलिटी शो से लेकर मिमिक्री तक—हर अंदाज में छाए
सोनू निगम एक शानदार होस्ट भी रहे हैं। उन्होंने कई सिंगिंग रियलिटी शोज जैसे ‘सा रे गा मा’, ‘इंडियन आइडल’ में होस्ट और जज की भूमिका निभाई। वह अपने मस्ती भरे अंदाज, मजाकिया लहजे और मिमिक्री के लिए भी मशहूर हैं। एक बार तो उन्होंने मुंबई की सड़कों पर भिखारी बनकर ‘रोडसाइड उस्ताद’ का लाइव एक्ट भी किया था, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए। (Photo Source: @sonunigamofficial/instagram) -
नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर सम्मानित
सोनू निगम को 2003 में फिल्म ‘कल हो ना हो’ के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था। उन्होंने 2 फिल्मफेयर अवॉर्ड, 4 IIFA अवॉर्ड और 2 साउथ फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीते हैं। 2013 में वह Billboard Uncharted Charts में दो बार टॉप पर रहे। 2022 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया। (Photo Source: @sonunigamofficial/instagram) -
निजी जीवन
सोनू निगम ने 15 फरवरी 2002 को मधुरिमा बनर्जी से शादी की। उनके बेटे नीवान निगम का जन्म 27 जुलाई 2007 को हुआ। वह अपनी फिटनेस और मानसिक शांति को लेकर बेहद सजग रहते हैं और ताइक्वांडो जैसे मार्शल आर्ट में भी प्रशिक्षित हैं। (Photo Source: @sonunigamofficial/instagram)
(यह भी पढ़ें: आज भी सिंगल हैं 55 साल की ये सिंगर, एक शो के लिए लेती है इतने लाख, जानिए नेट वर्थ)
