-
ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान अब बड़े पर्दे पर एक नई भूमिका में नजर आने के लिए तैयार हैं। अपनी मधुर और सदाबहार धुनों से दशकों से फैंस का दिल जीतने वाले रहमान, आगामी कॉमेडी फिल्म ‘मूनवॉक’ से बतौर अभिनेता डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में होंगे मशहूर डांसर-एक्टर प्रभु देवा, जबकि निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं मनोज एन.एस.। फिल्म के मई 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है। (Photo Source: @arrahman/instagram)
-
खुद नहीं, एक काल्पनिक किरदार निभाएंगे रहमान
खास बात यह है कि ‘मूनवॉक’ में ए.आर. रहमान खुद के रूप में नहीं, बल्कि एक काल्पनिक और थोड़े गुस्सैल फिल्म डायरेक्टर की भूमिका निभा रहे हैं। यह उनका पहला मौका होगा जब वह किसी फिक्शनल कैरेक्टर में अभिनय करते नजर आएंगे। इससे पहले वह कई फिल्मों में कैमियो करते दिख चुके हैं, लेकिन यह पहली बार है जब उनका रोल इतना विस्तार वाला और कहानी का अहम हिस्सा होगा। (Photo Source: @arrahman/instagram) -
एक्टिंग के साथ सिंगिंग का भी तड़का
फिल्म में रहमान केवल अभिनय ही नहीं कर रहे, बल्कि उन्होंने इसके पांचों गानों को अपनी आवाज भी दी है। निर्देशक मनोज एन.एस. के अनुसार, शुरुआत में रहमान का जुड़ाव केवल एक खास गाने ‘मायिले’ तक सीमित था, लेकिन शूटिंग के दौरान उनका रोल बढ़ता गया। जब उन्हें बड़ा किरदार ऑफर किया गया तो उन्होंने खुशी-खुशी हामी भर दी। निर्देशक का कहना है कि सेट पर माहौल बेहद उत्साहपूर्ण था और रहमान को अभिनय करते देख पूरी टीम रोमांचित थी। (Photo Source: @arrahman/instagram) -
‘मायिले’ सॉन्ग में दिखेगा खास जादू
फिल्म का गाना ‘मायिले’ पहले से ही चर्चा में है। इसे प्रभु देवा के हालिया करियर के बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस में से एक बताया जा रहा है। गाने की कोरियोग्राफी शेखर मास्टर ने की है और इसमें ए.आर. रहमान भी पूरे गाने में नजर आएंगे, जो इस सीक्वेंस को और खास बना देता है। (Photo Source: @arrahman/instagram) -
प्रभु देवा और योगी बाबू का मजेदार अंदाज
‘मूनवॉक’ में प्रभु देवा बबूटी नाम के एक युवा और फन-लविंग फिल्म कोरियोग्राफर की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं कॉमेडी का तड़का लगाएंगे योगी बाबू, जो फिल्म में तीन अलग-अलग किरदार निभाते नजर आएंगे, जिनमें एक नाम है ‘दुबई मैथ्यू’। निर्देशक ने योगी बाबू से जुड़े एक खास सरप्राइज का भी संकेत दिया है, जिसका खुलासा बाद में किया जाएगा। (Photo Source: @arrahman/instagram) -
दमदार स्टारकास्ट
फिल्म की स्टारकास्ट भी काफी मजबूत है। इसमें अजू वर्गीज, अर्जुन अशोकन, सैट्ज़, सुष्मिता, निश्मा, स्वामीनाथन, रेडिन किंग्सले, राजेंद्रन, दीपा अक्का, संतोष जैकब और रामकुमार जैसे कलाकार शामिल हैं। ‘मूनवॉक’ को एक फुल-लेंथ कॉमेडी एंटरटेनर के तौर पर पेश किया जा रहा है। (Photo Source: @arrahman/instagram) -
पहले भी दिख चुके हैं कैमियो में
हालांकि ए.आर. रहमान का यह पहला बड़ा अभिनय रोल है, लेकिन वह इससे पहले कई फिल्मों में कैमियो कर चुके हैं। 2002 की तमिल फिल्म Kadhal Virus, 2019 की फिल्म Bigil के ‘Singappenney’ गाने में, 2022 की मलयालम फिल्म Aaraattu के ‘Mukkala Muqabla’ रिक्रिएटेड सॉन्ग में, 2023 की तमिल फिल्म Maamannan के ‘Jigu Jigu Rail’ सॉन्ग में, और 2024 की फिल्म Ayalaan के ‘Maanja Nee’ प्रोमो सॉन्ग में। इन सभी में वह खुद के रूप में नजर आए थे, लेकिन ‘मूनवॉक’ उन्हें पहली बार एक पूरी तरह अलग और अभिनय प्रधान अवतार में पेश करेगी। (Photo Source: @arrahman/instagram) -
दर्शकों में बढ़ा उत्साह
ए.आर. रहमान और प्रभु देवा की यह अनोखी जुगलबंदी दर्शकों के बीच पहले से ही उत्सुकता जगा रही है। संगीत, डांस, कॉमेडी और अब रहमान का अभिनय-‘मूनवॉक’ कई मायनों में खास मानी जा रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि पर्दे के पीछे जादू रचने वाले रहमान, कैमरे के सामने कितना कमाल दिखा पाते हैं। (Photo Source: @arrahman/instagram)
(यह भी पढ़ें: स्कूल फीस देने के नहीं थे पैसे, अब एक घंटे में कर लेते हैं करोड़ों की कमाई, AR Rahman की नेटवर्थ जानकर चौंक जाएंगे आप)