-
हॉलीवुड फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ (Oppenheimer) इन दिनों चर्चा में है। दूसरे देशों के अलावा ये भारत में भी अच्छा बिजनेस कर रही है। हालांकि इस फिल्म के कुछ सीन्स को लेकर लोग सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेटशन (CBFC) पर सवाल उठा रहे हैं। दरअसल, इस फिल्म को CBFC ने U/A रेटिंग दी है, जिसका मतलब है कि यह फिल्म 13 साल से अधिक उम्र के दर्शकों के लिए उपयुक्त है। वहीं अमेरिका में इस फिल्म को R रेटिंग के साथ रिलीज किया गया है, जिसका मतलब है कि यह फिल्म 17 साल से कम उम्र के दर्शक अपने माता-पिता या व्यस्क अभिभावक के मौजूदगी में ही देख सकते हैं। वहीं इस फिल्म में ऐसे कई सीन्स हैं जो आपत्तिजनक है, मगर इसे बोर्ड ने बिना कट के सेंसर कर दिया। लेकिन यह पहली बार नहीं है जब CBFC ने एडल्ट सीन को सेंसर कर दिया है। इससे पहले भी कई फिल्मों के सेंसर होने पर सवाल उठे थे, चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में।
-
Befikre
साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘बेफिक्रे’ में एक सीन दिखाया गया है जहां रणवीर सिंह नग्न दिखाई देते हैं। इस फिल्म को CBFC ने U/A सर्टिफिकेट दिया था। -
Doodh Ka Karz
साल 1990 में रिलीज हुई फिल्म ‘दूध का कर्ज’ में एक सीन है जहां एक्ट्रेस अरुणा ईरानी को ब्रेस्ट फीडिंग कराते हुए दिखाया गया है। -
Kala Bazaar
साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म ‘काला बाजार’ में एक असेंबल है जहां कई पुरुषों को नग्न अवस्था में दौड़ते हुए दिखाया गया है। -
Mangal Pandey: The Rising
साल 2005 में रिलीज हुी फिल्म ‘मंगल पांडे: द राइजिंग’ में एक सीन है जहां एक ब्रिटिश एक्ट्रेस को टॉपलेस दिखाया गया है और इसके साथ ही इसमें एक ब्रेस्ट फीडिंग सीन भी है। -
Maya Memsaab
साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म ‘माया मेमसाहब’ में एक्ट्रेस दीपा साही और एक्टर शाहरुख खान के बीच फिल्माया गया एक सीन है जहां एक्ट्रेस को टॉपलेस दिखाया गया है। -
Ram Teri Ganga Maili
साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ में एक्ट्रेस मंदाकिनी को झरने के नीचे नहाते हुए एक सीन दिखाया गया है। -
The Legend of Bhagat Singh
साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ में एक सीक्वेंस है, जिसमें कुछ लोगों को नग्न अवस्था में अंग्रेजों द्वारा पीटे जाते हुए दिखाया गया है। -
Ek Chhotisi Love Story
साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘एक छोटी सी लव स्टोरी’ में कई एडल्ट सीन्स दिखाए गए हैं, इसके बावजूद इस फिल्म को CBFC ने U/A सर्टिफिकेट दिया था।
(यह भी पढ़ें: भारत के लिए Oppenheimer में किए गए कई बदलाव, तकनीक की मदद से एक्ट्रेस को पहनाए कपड़े)