-
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी और एक्टर अरबाज खान की फिल्म 'तेरा इंतजार' अब रिलीज को तैयार है। ये एक इरोटिक लव स्टोरी है, जिसमें सनी लियोनी अरबाज संग रोमांस करती दिखाई देंगी। सनी की इस फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से 'ए' सर्टिफिकेट मिल चुका है लेकिन इसे आप तभी देख सकते हैं जब आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा हो। मतलब अगर आप एडल्ड हैं तभी आपको सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए एंट्री मिलेगी। फिल्म के कई गाने रिलीज हो चुके हैं। जिन्हें देख ये साफ है कि फिल्म में सनी जमकर एक्सपोज करने वाली हैं। इस फिल्म में सनी और अरबाज के बीच कई इंटीमेट सीन फिल्माए गए हैं। जो इन दिनों काफी वायरल हो रहे हैं।
-
फिल्म को मिले सर्टिफिकेट पर निर्माता मेहुल गौर का कहना है कि हम यू/ए सर्टिफिकेट की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन हमें ए सर्टिफिकेट दिया गया। सेंसर बोर्ड फिल्म से एक उत्तेजक सीन को काटना चाहता था। मुझे नहीं पता क्यों।
-
वहीं हम किसिंग सीन की बात करें तो फिल्म में किसिंग सीन हैं लेकिन उन्हें भद्दे तरीके से नहीं फिल्माया गया है।
-
फिल्म की एक्ट्रेस सनी ने कहा कि वह शूटिंग के दौरान लव मेकिंग सीन करने में काफी कंफरटेबल थीं।
-
सनी ने कहा कि फिल्म के लव मेकिंग सीन, इंटीमेट सीन, किसिंग सीन सब एक समान है। जैसे किसी डांस की कोरियोग्राफी की जाती है।
-
वहीं फिल्म के लीड एक्टर अरबाज ने अपने भाई सलमान खान की तरह नो लिपलॉक पॉलिसी पर कहा कि मेरे साथ ऐसा नहीं है। सलमान अपनी फिल्म में ये सब नहीं करते हैं लेकिन मेरी फिल्म की सिचुएशन और स्क्रिप्ट की मांग अगर है तो मुझे ये करने में कोई आपत्ति नहीं है।
-
फिल्म का निर्देशन राजीव वालिया ने किया है।
-
ये फिल्म 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।