-
अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ (OMG) को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से ‘A’ सर्टिफिकेट मिला है। ‘A’ सर्टिफिकेट उन फिल्मों को दिया जाता है जो 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए बनाई जाती है। इस सर्टिफिकेट की वजह से 16 साल के बाल कलाकार आरुष समेत कई दर्शक फिल्म नहीं देख पाए। (Still From Film)
-
दर्शकों की संख्या में इतनी भारी कटौती के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। आज हम उन फिल्मों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें सेंसर बोर्ड ने ‘A’ सर्टिफिकेट दिया है, लेकिन कमाई के मामले में ये फिल्में पीछे नहीं रहीं और बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। (Still From Film)
-
Kabir Singh
साल 2019 में रिलीज हुई शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘कबीर सिंह’ ने बॉक्स ऑफिस पर 278.24 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। ये तेलुगू फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की रीमेक थी। दोनों फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी ने किया है। (Still From Film) -
The Kashmir Files
साल 2022 में रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर 252.90 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। (Still From Film) -
The Kerala Story
साल 2023 में रिलीज हुई अदा शर्मा स्टारर फिल्म द केरल स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर 242.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इस फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया था। (Still From Film) -
OMG 2
इसी साल रिलीज हुई अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘OMG 2’ ने अब तक 135.92 करोड़ की कमाई कर ली है। अमित राय के निर्देशन में बनी ये फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। (Still From Film) -
Grand Masti
साल 2013 में रिलीज हुई इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ग्रैंड मस्ती’ ने बॉक्स ऑफिस पर 102 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय से सलमान खान तक, इंटिमेट सीन को ना बोला तो हाथ से निकल गई फिल्म)