-
अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ (OMG 2) को लेकर चर्चा में हैं। आज इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है। यह फिल्म साल 2012 में आई ‘ओह माय गॉड’ (OMG) का सीक्वल है। (Source: Akshay Kumar/Facebook)
-
‘OMG 2’ में अक्षय कुमार भगवान शिव की भूमिका में नजर आने वाले हैं। वहीं ‘OMG’ में वह भगवान कृष्ण के रोल में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। (Source: Akshay Kumar/Facebook)
-
अपने एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने खुलासा किया था कि इस फिल्म में भगवान कृष्ण का रोल अदा करने के लिए उन्होंने अपने लाइफ में भी कुछ बदलाव किए थे। (Source: Akshay Kumar/Facebook)
-
अक्षय ने बताया कि जब वह ‘OMG’ में काम कर रहे थे, उस दौरान उनकी मां अरुणा भाटिया ने उन्हें नॉनवेज छोड़ने की सलाह दी थी। (Source: Akshay Kumar/Facebook)
-
दरअसल, अक्षय की मां भगवान कृष्ण की भक्त हैं और उनका मानना है कि अक्षय को भगवान श्रीकृष्ण के सिखाए रास्ते पर चलना चाहिए, जिसमें शाकाहरी खाने पर जोर दिया गया है। (Source: Akshay Kumar/Facebook)
-
वैसे तो अक्षय की मां अपने बेटे की चॉइस में दखल नहीं दिया करती थीं। मगर जब उन्हें पता चला कि अक्षय कृष्ण का रोल प्ले करने वाले हैं तो उन्होंने उनसे फिल्म पूरी होने तक केवल शाकाहारी भोजन खाने के लिए कहा था। (Source: Akshay Kumar/Facebook)
-
अक्षय ने मां की बात को गंभीरता से लिया और उनकी बात का पालन किया। उन्होंने अपनी डाइट में बदलाव किया और फिल्म की शूटिंग पूरी होने तक उन्होंने सिर्फ शाकाहारी भोजन की किया। (Source: Akshay Kumar/Facebook)
-
बता दें, जनवरी 2020 से अक्षय पूरी तरह से वीगन बन गए। वो अब केवल वीगन डाइट फॉलो करते हैं और नॉनवेज खाने के बजाए शाकाहारी भोजन को प्राथमिकता देते हैं। (Source: Akshay Kumar/Facebook)
-
वहीं बात करें अक्षय कुमार की फिल्म ‘OMG 2’ की तो यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में अक्षय के साथ पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और अरुण गोविल नजर आएंगे। (Source: Akshay Kumar/Facebook)
