ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े स्टार्स के स्टाइलिश अंदाज का जलवा तो आप आए दिन ही देखते हैं। पर्दे पर इन सितारों की जिंदगी जितनी हसीं दिखाई देती है रियल लाइफ में उतनी नहीं होती। बॉलीवुड की हकीकत को तो आप अच्छे से जान ही गए होंगे। लिहाजा आपका परिचय रील नहीं बल्कि रियल स्टार से कराने जा रहे हैं। दरअसल, यहां बात हो रही है 2010 के बैच की जांबाज महिला आईपीएस ऑफिसर सिमाला प्रसाद को लेकर। सिमाला रियल जिंदगी में तो स्टार हैं ही साथ ही वे फिल्म में भी काम कर चुकी हैं। आइए डालते हैं सिमाला प्रसाद की निजी जिंदगी पर एक नजर। -
मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने हाल ही में अपने मंत्रीमंडल में बदलाव किए हैं, जिसके चलते कई आईपीएस ऑफिसर्स के भी ट्रांसफर हुए हैं। ऐसे में सिमाला प्रसाद एक बार फिर चर्चा में हैं। सरकार ने राज्य के 39 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है, जिसमें 19 जिलों के एसपी भी शामिल हैं। ट्रांसफर किए गए ऑफिसर्स में जाबांज ऑफिसर सिमाला भी एक है। सिमाला को बैतूल का एसपी बनाया गया है।
इससे पहले सिमाला लंबे वक्त तक मुख्यालय में तैनात थीं। सिमाला से अपराधी खौफ खाते हैं। उस वक्त सिमाला खूब सुर्खियों में थी जब उन्होंने मध्यप्रदेश के डिंडौरी में एक एसपी के तौर पर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में अपनी धमक बना दी थी। सिमाला के पिता डॉ भागीरथ प्रसाद पूर्व आईपीएस और सांसद रहे हैं। वहीं उनकी मां मेहरुन्निसा परवेज जानी मानी साहित्यकार हैं। मेहरुन्निसा को उनके उल्लेखनीय काम के लिए पद्मश्री से नवाजा जा चुका है। वहीं सिमाला ने भोपाल की बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से सोशियोलॉजी में पीजी के दौरान गोल्ड मेडल हासिल किया था। भोपाल से तात्लुक रखने वाली सिमाला ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जोसफ कोएड स्कूल ईदगाह हिल्स से की। इसके बाद सिमाला स्टूडेंट फॉर एक्सीलेंस से बीकॉम एवं बीयू से पीजी किया और तभी से वे पुलिस अधिकारी बनने का सपना देखने लगी थीं। सिविल सर्विस की शुरूआत सिमाला ने पीएससी की परीक्षा से की। पहली बार में ही सिमाला सेलेक्ट हो गई और उनकी पहली नियुक्ति डीएसपी के रूप में हुई। सिमाला को सबसे पहले रतलाम में DSP पी बनाया गया। यहां पर बड़े अफसरों ने उनका काफी अपमान किया था। -
इसके बाद ही सिमाला ने आईपीएस बनने का तय किया था और उन्होंने यह सपना सच करके दिखाया। उस वक्त सिमाला रात-दिन नौकरी करते हुए सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रही थीं और साल 2011 में उनका आईपीएस में चयन हो गया।
-
स्कूल डेज में सिमाला ने कभी सोचा नहीं था कि वे सिविल सर्विस में जाएंगी। बचपन में उनका रुझान एक्टिंग और डांस में थे। सिमाला ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि घर के माहौल ने मेरे अंदर आईपीएस बनने की चाहत जगाई, मुझे लगता था कि देश की सेवा के लिए इससे अच्छा प्लेटफार्म नहीं हो सकता।
सिमाला बॉलीवुड फिल्म में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने फिल्म अलिफ में काम किया है। एक्टिंग के लेकर सिमाला ने बताया, एक बार दिल्ली में फिल्म निर्देशक जैगाम से उनकी मुलाकात हुई थी। वो अपनी फिल्म अलिफ के लिए किरदार तलाश रहे थे, जिसमें उन्होंने मुझे चांस दिया। ये फिल्म समाज को एक अच्छा संदेश देती है, यही सोचकर मैंने फिल्म ज्वाइन कर ली। इसके अलावा उन्होंने Nakkash फिल्म में भी काम किया है। -
कोरोना महामारी के बीच उनकी एक कविता भी मैं खाकी हूं काफी वायरल हुई थी। उस दौरान सोशल मीडिया पर उनके और पुलिस के जज्बे को काफी सराहा गया था।
-
पीएम मोदी से हाथ मिलातीं सिमाला।
-
अपनी मां के साथ सिमाला।
