-
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने अपने हुस्न और बेहतरीन एक्टिंग से बॉलीवुड में एक खास जगह बनाई है। उन्होंने अपनी एक्टिंग से फैंस को दीवाना बना रखा है। (Source: @nushrrattbharuccha/instagram)
-
एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी एक्टिविटीज के बारे में बताने के लिए इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। (Source: @nushrrattbharuccha/instagram)
-
हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अलग-अलग अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। (Source: @nushrrattbharuccha/instagram)
-
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “रेन्स!! मेक्स माई दिल गो उम्म.. उम्म.. उम्म..” (Source: @nushrrattbharuccha/instagram)
-
नुसरत के पोस्ट के साथ लिखे कैप्शन से पता चलता है कि उन्हें बारिश बहुत पसंद है। (Source: @nushrrattbharuccha/instagram)
-
नुसरत ने इस ड्रेस के साथ पहले भी कुछ तस्वीरें की थी, जिसमें वह अलग-अलग तरह के पोज देती नजर आ रही थीं। (Source: @nushrrattbharuccha/instagram)
-
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही ‘छोरी 2’ में नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। (Source: @nushrrattbharuccha/instagram)
(यह भी पढ़ें: 48 साल की उम्र में भी बेहद हॉट हैं सोनाली बेंद्रे, टॉप और ट्राउजर में दिखी बेहद खूबसूरत)
