-
मद्रास कैफे' रॉकस्टार के जरिए समेत कई बॉलीवुड फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से खुद की पहचान बना चुकी नरगिस फाखरी ने इन दिनों फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर लगातार एक के बाद एक वीडियो और फोटोज शेयर कर रही हैं। वो भी ऐसे अंदाज में, जैसे में अब तक आपने उन्हें कभी नहीं देखा होगा। (Photo-Instagram)
हाल ही उन्होंने अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे पारले बिस्कुट को चोको क्रीम के साथ खा रही हैं। (Photo-Instagram) पारले जी खाते हुए नरगिस इसके फायदे भी बता रही हैं। (Photo-Instagram) बता दें कि इससे पहले नरगिस ने एक और वीडियो अपलोड किया था। जिसमें वे मुंबई की सड़कों पर 'बाथरोब' और स्लीपर पहनकर घूम रही हैं। ये वीडियो उन्होंने नहाने के बाद शूट किया था। (Photo-Instagram) इस प्रयोग पर नरगिस ने लिखा है- 'शहर में बाथरोब और स्लीपर पहनकर घूमने से बेहतर कुछ भी महसूस नहीं होता… रिलेक्स्ड!' (Photo-Instagram) धूप में विटामिन डी लेती नरगिस फाखिरी। (Photo-Instagram) एक्सासाइज करती फाखिरी। (Photo-Instagram)
