-
2017 के मेट गाला रेड कार्पेट पर सभी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा को नोटिस किया होगा लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि इस मौके पर मुकेश और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी मौजूद थीं। (Image Source: Instagram)
-
ईशा की एक तस्वीर नीता अंबानी इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई थी। जिसके बाद #ishaambani नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी गाला से उनकी कई फोटोज सामने आई हैं। (Image Source: Instagram)
-
ईशा अपनी मां नीता के साथ रिलायंस फाउंडेशन में काम करती हैं। इसके अलावा वो जियो और रिलायंस रिटेल की बोर्ड मीटिंग में भी बैठती हैं। (Image Source: Instagram)
-
ईशा ने मारिया ग्राजिया चिउरी का क्रिश्चियन डायोर गाउन पहना था। उनके गाउन पर खूबसूरत फूलों की कढ़ाई की हुई थी। (Image Source: Instagram)
-
अंबानी गाला में लीडिंग फैशन डिजायनर डिएन वॉन फर्सटनबर्ग और रशियन सुपरमॉडल और एक्ट्रेस नतालिया वोदियानोवा के साथ पहुंची। (Image Source: Instagram)
