-
हाल ही में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म सत्यप्रेम की कथा का गाना ‘पसूरी नू’ रिलीज किया गया। यह गाना पाकिस्तानी सिंगर अली सेठी द्वारा गाए गए गाने ‘पसूरी’ का रीमेक है। इस गाने का रीमेक वर्जन सुनने के बाद लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी, तो की लोगों ने इसे ट्रोल भी किया। लेकिन यह पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड ने पाकिस्तानी गाने का रीमेक बनाया है। इससे पहले भी कई पाकिस्तानी गानों का रीमेक बनाया जा चुका है, तो चलिए जानते हैं उन गानों के बारे में। (Still From Film)
-
Boohey Barian
बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर द्वारा गाया गया गाना ‘बोहे बारियां’ पहले 90 के दशक की मशहूर पाकिस्तानी सिंगर हादिया कियानी ने गाया था। (Still From Film) -
Disco Deewane
पाकिस्तानी पॉप सिंगर नाजिया हसन के गाने ‘डिस्को दीवाने’ का बॉलीवुड रीमेक वर्जन फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में इस्तेमाल किया गया है। (Still From Film) -
Kadi Te Has
सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘लव आज कल’ में इस्तेमाल किए गए गाने ‘कदी ते हस’ का ओरिजिनल वर्जन पाकिस्तानी सिंगर शौकत अली ने गाया था। (Still From Film) -
Mere Rashke Qamar
पाकिस्तानी कव्वाली गायक नुसरत फतेह अली खान द्वारा गाना ‘मेरे रश्के कमर’ का रीमेक वर्जन अजय देवगन की फिल्म ‘बादशाहों’ में इस्तेमाल किया गया है। (Still From Film) -
Halka Halka Saroor
फिल्म ‘फन्ने खां’ का गाना ‘हल्का हल्का सुरूर’ का ओरिजिनल वर्जन भी नुसरत फतेह अली खान ने ही गाया है। (Still From Film) -
Kinna Sona
बॉलीवुड ने नुसरत फतेह अली खान के कई गानों का रीमेक बनाया है। इसमें फिल्म ‘मरजावां’ का गाना ‘किन्ना सोना’ भी शामिल है। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: नानी की तरह बनना चाहती हैं नव्या नवेली नंदा, जया बच्चन की इस बात से इंस्पायर हुईं नातिन)