एशिया की तीसरी सेक्सिस्ट वीमेन का खिताब अपने नाम कर चुकी टीवी की हॉट और खूबसूरत एक्ट्रेस निया शर्मा एक बार फिर अपनी पिक्चर्स के चलते सुर्खियों में हैं। निया शर्मा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ पिक्चर अपलोड की हैं इन पिक्चर्स को लेकर जहां प्रशंसकों से उन्हें तारीफें मिल रही हैं तो वहीं कुछ लोग उनको ट्रोल भी करते दिख रहे हैं। इस पिक्चर्स में निया ने ब्लैक कलर की शर्ट ड्रेस पहनी हुई है और डार्क कलर की लिपस्टिक में नजर आ रही हैं। निया की ये पिक्चर्स सना मकबूल ने क्लिक की हैं। पिक्चर क्लिक करने के लिए निया ने सना को अपनी बेस्टी बताया है। आगे की स्लाइड्स में देखिए निया से जुड़ी कुछ और तस्वीरें और बातें… ( सभी पिक्चर्स- इंस्टाग्राम) -
निया की इस पिक्चर पर उन्हें काफी भद्दे भद्दे कमेंट मिले हैं। उनके कपड़ों और लिपस्टिक के रंग को लेकर कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया है।
निया ने इस पिक्चर्स के साथ बतौर कैप्शन लिखा है कि जैसा मैंने एक बार कहा था कि मुझे तारीफ की जरूरत नहीं लेकिन मेरे जूतों और कपड़ों को है। -
निया शर्मा जीटीवी के मशहूर सीरियल 'जमाई राजा' से फेमस हुईं है।
-
इसके अलावा वेब सीरीज ट्विस्टेड की वजह से भी वो सुर्खियों में रही हैं।
निया टॉपलेस फोटोशूट भी करा चुकी हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।