-
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं, जिनके निर्माण में बजट सबसे ज्यादा अहम भूमिका निभाते हैं। किसी फिल्म के निर्माण के लिए सबसे पहले ये बात तय की जाती है कि फिल्म को बनाने के लिए कितना बजट है। ये बजट कहानी, स्क्रिप्ट डायरेक्शन, एक्टर, म्यूजिक, विजुअल इफेक्ट्स और मार्केटिंग पर खर्ज होता है। (Still From Film)
-
बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में इस साल कई बड़ी बजट की फिल्में रिलीज हुई। इसमें शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’, प्रभाष की फिल्म ‘आदिपुरुष’ और ‘सालार’ शामिल है। इन फिल्मों में से कुछ ब्लॉकबस्टर साबित हुई तो कुछ फ्लॉप हो गई। (Still From Film)
-
लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में अब तक बनी सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्म कौन सी है? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक की सबसे महंगी फिल्म रजनीकांत स्टारर फिल्म है। (Still From Film)
-
रजनीकांत की इस फिल्म का नाम है ‘2.0’। 29 नवंबर 2018 को रिलीज हुई इस फिल्म का बजट 570 करोड़ रुपये था। (Still From Film)
-
इस फिल्म में रजनीकांत के साथ बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने पहले बार स्क्रिन शेयर किया था। एस. शंकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइट बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था। (Still From Film)
-
वहीं, ‘2.0’ के बाद दूसरे स्थान पर जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर फिल्म ‘आरआरआर’ का नाम है। इस फिल्म का बजट 550 करोड़ है। इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1230 करोड़ रुपये था। (Still From Film)
-
बात करें इस साल रिलीज ही सबसे महंगी फिल्मों की तो शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का बजट 300 करोड़ रुपये था, जिसने वर्ल्डवाइड 1160 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था। वहीं प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को बनाने में 500 करोड़ रुपये का खर्चा आया, मगर यह फिल्म वर्ल्डवाइड केवल 354 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई। (Still From Film)