-
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों अपनी क्राइम थ्रिलर फिल्म नीयत के प्रमोशन में लगी हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। (Source: Vidya Balan/Facebook)
-
एक्ट्रेस ने बताया कि करियर की शुरुआत में उनसे कई प्रोजेक्ट छीन लिए गए, जिसकी वजह से उनका खुद पर से भरोसा उठ गया था। (Source: Vidya Balan/Facebook)
-
विद्या ने खुलासा किया कि उन्हें साउथ फिल्म इंडस्ट्री द्वारा ‘ब्लैक कैट’ का लेबल दे दिया था क्योंकि मोहनलाल के साथ उन्होंने जो फिल्म साइन की थी वह बंद हो गई थी। (Source: Vidya Balan/Facebook)
-
इसके बाद विद्या से कई सारी फिल्म छीन ली गई। एक्ट्रेस ने बताया कि जब उनके साथ ऐसा हो रहा था तब वो रात के समय घर के पास मंदिर में जाकर अपनी फ्रस्ट्रेशन निकालती थीं। (Source: Vidya Balan/Facebook)
-
एक्ट्रेस ने बताया कि उनके लिए वो कापी मुश्किल का वक्त था। एक्ट्रेस ने कहा, “मेरा दिल टूट चुका था, मैंने ये सब भगवान को बताया। चेंबूर में मेरे घर के पास एक साईं बाबा का मंदिर था। रात में जब कोई नहीं होता था, तो मैं वहां जाती थी।” (Source: Vidya Balan/Facebook)
-
विद्या ने कहा, “मैं वहां बैठकर बाबा से कहती थी कि मेरे साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं? मैंने कुछ गलत नहीं किया है। मुझे लग रहा था कि मुझे ऐसी चीजों के लिे सजा मिल रही थी, जो मैंने की ही नहीं।” (Source: Vidya Balan/Facebook)
-
विद्या ने बताया कि जब पहली बार उन्हें एड फिल्म से निकाला था, तब वो खुद को मनहूस समझने लगी थीं। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उन्होंने एक एंथोलॉजी शो में भी काम किया था, लेकिन सिर्फ उनका एपिसोड ही ऑन एयर नहीं हुआ था। (Source: Vidya Balan/Facebook)
-
एक्ट्रेस ने कहा कि इतना सबकुछ एक्सपीरियंस करने के बाद उन्होंने हार नहीं मानी। एक्ट्रेस ने कहा कि अगर उन्होंने अपने करियर में इतनी फेलियर नहीं देखी होती तो शायद इस मुकाम पर नहीं पहुंच पातीं जहां वो आज हैं। (Source: Vidya Balan/Facebook)
-
वर्कफ्रंट की बात करें तो विद्या बालन की फिल्म ‘नीयत’ 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में वह जासूस के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म के जरिए विद्या लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। (Source: Vidya Balan/Facebook)
(यह भी पढ़ें: श्रीजिता डे ने शेयर की पति के साथ रोमांटिक तस्वीरें, फैंस लुटा रहे प्यार)
