-
अगले महीने रिलीज होने जा रही फिल्म अय्यारी की स्टारकास्ट ने वाघा बॉर्डर के बीएसएफ कैंप में पहुंचकर गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लिया। 69वें गणतंत्र दिवस मनाने दिल्ली से दूर वाघा बॉर्डर पहुंचकर फिल्म की लीड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज वाजपेयी, राकुल प्रीत सिंह और फिल्म के निर्देशक नीरज पांडेय ने बीएसएफ जवानों और अधिकारियों से मुलाकात की। इससे पहले फिल्म के कलाकार जैसलमेर के बीएसएफ कैंप पहुंचकर भी जवानों के साथ वक्त बिता चुके हैं। तब फिल्म के कलाकारों ने वादा किया था कि गणतंत्र दिवस के मौके पर वो फिर से लौटेंगे। इस बार उन्होंने वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ जवानों से मुलाकात की। आगे की स्लाइड्स में देखिए अय्यारी और बीएसएफ जवानों की मुलाकात से जुड़ी कुछ और तस्वीरें…
-
अय्यारी सेना पर आधारित फिल्म है। जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज वाजपेयी इस फिल्म में सेना अधिकारी के रोल में हैं।
-
पहले फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होनी थी लेकिन पद्मावत के चलते फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाकर 9 फरवरी को कर दिया गया है।
9 फरवरी को फिल्म का सामना अक्षय कुमार की पैडमैन से होगा। -
सिद्धार्थ मल्होत्रा जवानों से हाथ मिलाते हुए।
-
जवानों के बीच फिल्म के स्टार।