-
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी और फेमस फैशन डिजाइनर टर्न एक्ट्रेस मसाबा गुप्ता अपनी लाइफ के सबसे खूबसूरत फेज को एंजॉय कर रही हैं। जल्द ही वो अपने पहले बच्चे का वेलकम करने वाली हैं।
-
हाल ही में मसाबा अपनी मां नीना गुप्ता के साथ एक इवेंट में बेहद स्टाइलिश अंदाज में पहुंची थीं। इस दौरान मां-बेटी की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही थी।
-
बता दें, नीना गुप्ता अपने ओपिनियन और अपनी राय को लेकर खुलकर बात करती हैं। वो जो महसूस करती हैं उसे बोलने में कभी नहीं हिचकिचाती।
-
एक इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने बेटी मसाबा की पहली शादी टूटने की वजह बताई थी। उनका कहना था कि मसाबा की पहली शादी उनकी वजह से टूटी।
-
नीना का कहना था कि अगर वो मां नहीं दोस्त बनकर सोचतीं तो ऐसा शायद नहीं होता। एक्ट्रेस ने कहा, “मैं बताती हूं मेरी गलती क्या है। जब मसाबा की शादी हुई थी, वो असल में उस वक्त शादी करना चाहती ही नहीं थी।”
-
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “वो अपने पहले पति के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहती थीं। लेकिन कहीं ना कहीं उस दौरान मेरा वो रूप आ गया, मम्मी वाला।”
-
एक्ट्रेस ने बताया, “मैंने मसाबा से कहा कि नहीं तुम उसके साथ तब तक नहीं रह सकती जब तक कि शादी ना हो जाए।” दरअसल, नीना गुप्ता नहीं चाहती थीं कि जो गलती उन्होंने की, वहीं गलती मसाबा भी करें। मसाबा ने इसके बाद शादी कर ली।
-
हालांकि, यह शादी सिर्फ चार साल चली। नीना ने कहा, “जब मसाबा ने मुझे तलाक के बारे में बताया, तो एक महीना मैं सुन्न थी, जैसे मेरा कुछ है ही नहीं। वो बहुत मुश्किल वक्त था।” यही वजह है कि नीना खुद को दोषी बताती हैं।
-
बता दें, मसाबा की पहली शादी प्रोड्यूसर मधु मंटेना से साल 2015 में हुई थी, लेकिन साल 2019 में दोनों अलग हो गए। फिर मसाबा ने 2023 में सत्यदीप मिश्रा से दूसरी शादी की।
(Photos Source: @masabagupta/instagram)
(यह भी पढ़ें: 28 मई को यहां फ्री में देख सकेंगे ‘पंचायत 3’, जानिए क्या है तरीका)
