-
साउथ की फेमस एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) ने फिल्ममेकर विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) के साथ पिछले साल शादी की थी। इनकी शादी काफी चर्चा में रही थी। इनकी जोड़ी भी इंडस्ट्री की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। ऐसे में अब कपल की वेडिंग को एक साल हो चुका है। इस खास मौके पर लेडी सुपरस्टार के हसबैंड कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है। (Photo- Vignesh Shivan Instagram)
-
विग्नेश शिवान ने पहली एनिवर्सरी के मौके पर नयनतारा के साथ अपने जुड़वां बच्चों की तस्वीरें शेयर की है। इन फोटोज में एक्ट्रेस को अपने बच्चों को गले से लगाए लाड करते हुए देखा जा सकता है। (Photo- Vignesh Shivan Instagram)
-
सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में ये क्यूट मोमेंट देखा जा सकता है। तस्वीरों ने फैंस का दिल जीत लिया है। इसमें देख सकते हैं कि उनके जुड़वां बेटे उयीर और उलगम उनकी बाहों में हैं। (Photo- Vignesh Shivan Instagram)
-
तस्वीरों में नयनतारा के चेहरे पर मां बनने का ग्लो साफ तौर से देखा जा सकता है। फैंस भी इस पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं। ऐसा पहली बार है जब दोनों बच्चों की कंप्लीट फोटो देखने के लिए फैंस को मिली है। (Photo- Vignesh Shivan Instagram)
-
विग्नेश ने फोटोज को शेयर करने के साथ ही लंबी चौड़ी पोस्ट भी लिखी है। उन्होंने जिंदगी के उतार-चढ़ाव के बारे में बात की है। उन्होंने लिखा कि जिंदगी ने समय-समय पर उनकी परीक्षा ली है। फिल्ममेकर ने परिवार की अहमियत को भी बताया है। (Photo- Vignesh Shivan Instagram)
-
विग्नेश ने पोस्ट में लिखा कि ‘उन्हें परिवार से मोटिवेशन मिलता है। वो परिवार उन्हें हिम्मत देता है कि वो सबसे अलग हैं। वो काफी ब्लेस्ड फील करते हैं।’ (Photo- Vignesh Shivan Instagram)
-
आपको बता दें कि नयनतारा और विग्नेशन ने 9 जून, 2022 को तमिल नाडु के महाबालीपुरम में शादी की थी। कपल की शादी में परिवार और कुछ दोस्त ही शामिल हुए थे। इनकी शादी में शाहरुख खान से रजनीकांत तक कई स्टार्स पहुंचे थे। (Photo- Vignesh Shivan Instagram)
-
वहीं, शादी के चार महीने बाद ही विग्नेश और नयनतारा पैरेंट्स बन गए थे। दोनों ने अपने पैरेंट्स बनने की खबर से सभी को हैरान कर दिया था। हालांकि, कपल सरोगेसी से पैरेंट्स बना था। इस पर काफी बवाल भी मचा था। हालांकि, बाद में सब ठीक हो गया था। (Photo- Vignesh Shivan Instagram)