-
बॉलीवुड की दुनिया में एक अलग मोहब्बत को बताने के लिए आज बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो गई है अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की फिल्म 'मांझी : द माउंटेन मैन'। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
फिल्म की कहानी असली ज़िंदगी पर आधारित है। यह एक मजदूर दशरथ मांझी की कहानी है जिसने सिर्फ दो हाथों से उस पहाड़ का सीना चीर कर रख दिया जो उसकी मोहब्बत की राह में आ खड़ा हुआ था। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
फिल्म में दशरथ मांझी का किरदार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने निभाया है, जिनका मानना है कि यह किरदार उनका अब तक का सबसे चैलेंजिंग किरदार है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा फिल्म में आपको अभिनेत्री राधिका आप्टे भी एक अलग रूप में नज़र आएंगी। राधिका की इस रूप को देख आप तारीफ करते नहीं थकेंगे। एक मजदूर की पत्नी का किरदार इस खूबसूरत और स्टाइलिश अभिनेत्री ने बहुत खूब निभाया है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
कहानी में दशरथ मांझी पहाड़ काटने का फ़ैसला तब लेते हैं, जब उनकी पत्नी पहाड़ से गिर जाती हैं और 70 किमी दूर अस्पताल तक उसे पहुंचने में इतनी देरी हो जाती है कि वह उन्हें खो बैठते हैं। दिल को छू देने वाली यह कहानी वाकई सराहनीय है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
