-
बॉलीवुड के दमदार एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अपने हुनर से सबको इंप्रेस करने वाले एक्टर आज 49 साल के हो गए हैं। (Source: @nawazuddin._siddiqui/instagram)
-
फिल्म ‘सरफरोश’ से एक छोटे से रोल से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले नवाज ने छोटे-छोटे किरदार निभाकर कामयाबी का सफर तय किया है। (Source: @nawazuddin._siddiqui/instagram)
-
आज उनकी गिनती टॉप एक्टर्स में की जाती है। उत्तर प्रदेश के छोटे से गांव से निकल कर आए नवाज ने अपने करियर में कामयाबी पाने के लिए खूब मशक्कत की है। (Source: @nawazuddin._siddiqui/instagram)
-
कभी फिल्मों में छोटा सा किरदार पाने के लिए तरसते थे नवाज आज करोड़ों रुपए के मालिक हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने मुंबई में अपना आलीशान बंगला बनाया है, जिसकी कीमत 12 करोड़ से ज्यादा है। (Source: @nawazuddin._siddiqui/instagram)
-
अपने करियर की शुरुआत में कुक और वॉचमैन की जॉब करने वाले नवाजुद्दीन सिद्दी आज अपनी हर फिल्म के लिए करीब 6 करोड़ रुपये की मोटी फीस वसूलते हैं। (Source: @nawazuddin._siddiqui/instagram)
-
इसके अलावा एक्टर विज्ञापन के माध्यम से भी अच्छी कमाई करते हैं। कहा जाता है कि वह हर विज्ञापन के लिए कम से कम एक करोड़ रुपए वसूलते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नवाजुद्दीन 96 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। (Source: @nawazuddin._siddiqui/instagram)
-
नवाजुद्दीन के पास कमाल का कार कलेक्शन भीहै। कभी पैदल चलने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज बेंज जैसी शानदार कारों के मालिक हैं। (Source: nawazuddin._siddiqui/instagram)
-
वर्कफ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन जल्द ही रोमांटिक कॉमेडी फिल्म जोगीरा सा रा रा में नजर आने वाले हैं। उनकी ये फिल्म 26 मई को थिएटर्स में दस्तक देगी। (Source: @nawazuddin._siddiqui/instagram)
(यह भी पढ़ें: बुलगारी इवेंट में प्रियंका चोपड़ा ने लूटी महफिल, रेड ड्रेस में लगीं गॉर्जियस)
