-
नौसेना और तटरक्षक बल ने मालवाहक पोत से मिली खतरे की सूचना पर आज तुरंत कार्रवाई करते हुए इसपर सवार चालक दल के 14 सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया। (फोटो: एजंसी)
-
नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डीके शर्मा ने बताया कि डूबते पोत से सुरक्षित निकाले गये चालक दल के सदस्यों को उमरगांव लाया गया है। (फोटो: एजंसी)
-
सीमेंट ढोने वाले पोत से दमन के दक्षिण में 24 नॉटिकल मील की दूरी पर डूबने की सूचना सुबह मिली थी, जिसके बाद नौसेना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सी किंग हेलीकॉप्टर को बचाव के लिए भेजा। इसके बाद दो चेतक हेलीकॉप्टर भी राहत एवं बचाव कार्य के लिए भेजे गये। (फोटो: एजंसी)
-
इसी सप्ताह डूबते हुए जलयान से चालक दल के सदस्यों को नौसेना और तटरक्षक बलों द्वारा सुरक्षित बचा लिये जाने की यह दूसरी घटना है। (फोटो: एजंसी)
-
सोमवार को मुंबई तट से दूर समुद्र में डूबते एक मालवाहक पोत पर सवार चालक दल के 20 सदस्यों को भी नौसेना और तटरक्षक बल के बचाव अभियान में सुरक्षित बचा लिया गया था। (फोटो: एजंसी)
