-
टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने सगाई कर ली है। हार्दिक पांड्या ने 'डीजे वाले बाबू' फेम एक्ट्रेस नताशा स्टानकोविच संग नए साल पर सगाई की। मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक में लोग हार्दिक पांड्या और नताशा को उनके नए जीवन की शुरुआत पर बधाई दे रहे हैं। नताशा के एक्स बॉयफ्रेंड और फेमस एक्टर अली गोनी ने भी दोनों की इंगेजमेंट पर रिएक्ट किया है। कभी नताशा और अली का अफेयर सोशल मीडिया में सुर्खियों में रहा करता था।
नताशा ने नए साल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें हार्दिक उन्हें शादी के लिए प्रपोज करने के बाद इंगेजमेंट रिंग पहनाते नजर आ रहे हैं। -
समुद्र के बीचों-बीच हार्दिक ने अपनी गर्लफ्रेंड नताशा स्टानकोविच को प्रपोज किया।
-
अली गोनी ने भी अपनी एक्स की इंगेजमेंट पर रिएक्ट किया है।
-
अली गोनी ने नताशा के इंगेजमेंट वाले वीडियो पर हार्ट इमोजी बनाकर अपनी खुशी जाहिर की है।
बता दें कि अली गोनी और नताशा का काफी लंबे समय तक अफेयर रहा है। अली और नताशा पिछले साल स्टार प्लस के डांस रियालिटी शो नच बलिये में भी साथ नजर आए थे। -
नच बलिये के मंच पर भी अली औऱ नताशा की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई थी।
-
हालांकि जब ये कपल नच बलिये में आया था तब इन दोनों को ब्रेकअप हो चुका था।
