-
बॉलीवुड की 'रॉकस्टार गर्ल' नरगिस फाखरी पर 'एब्स' बनाने का जुनून हो गया है सवार। । (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
नरगिस फाखरी इन दिनों अपनी खूबसूरत बॉडी के लिए हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज पर दे रही हैं ध्यान। । (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
नरगिस ने अपने सोशल साइट ट्विटर पर लिखा, 'मुझे एब्स बनाने हैं इसलिए खानपान पर ध्यान दे रही हूं. मैंने पांच हफ्तों में तीन किलो वजन कम कर लिया है। रोज संतुलित भोजन ले रही हूं और जमकर कसरत कर कर रही हूं।' । (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
नरगिस की डेली रूटीन के मुताबिक, वह ब्रेकफास्ट और लंच में सिर्फ 300 कैलरी ले रही हैं। वह खाने में ऑर्गैनिक चुकंदर, कच्ची प्याज और उबले अंडे जैसी चीजें ले रही हैं। । (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
रणबीर कपूर के अपोजिट 'रॉकस्टार' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली नरगिस 'मद्रास कैफे', 'फटा पोस्टर निकला हीरो' और 'मैं तेरा हीरो' में नजर आई थीं। । (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
नरगिस ने सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'किक' के आइटम सॉन्ग 'यार ना मिले' में भी जलवे बिखेरे थे। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
