-
बॉलीवुड एक्ट्रेस नर्गिस फाखरी पिछले काफी समय से लाइमलाइट से दूर रहने के बाद एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। उनके चर्चा में आने की वजह उनकी कोई फिल्म नहीं बल्कि एक फोटो है जो उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस फोटो में नर्गिस ग्लैमरस अंदाज में एक रॉयल गार्ड के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। शेयर की गई इस फोटो की वजह से अब नर्गिस इंस्टाग्राम यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं। कोई उनकी इस तस्वीर को हॉट और सेक्सी बता रहा है तो कोई इस फोटो में उनकी टांगों को दिखाने की जरूरत पर सवाल कर रहा है। नर्गिस की इस फोटो पर काफी गंदे कमेंट्स भी मिल रहे हैं।
-
शेयर की गई फोटो में नर्गिस व्हाइट ट्रांसपेरेंट बिकिनी टॉप और व्हाइट शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में वह एक दरवाजे के सामने एक गार्ड के कंधे पर हाथ टिका कर पोज देती दिख रही हैं। नर्गिस अपनी इस फोटो में अपनी टांगों को जमकर एक्सपोज कर रही हैं।
-
ये एक थ्रूबैक फोटो है जिसे नर्गिस ने शेयर किया है। वहीं इसके फोटोशॉप होने की भी संभावना जताई जा रही है।
-
नर्गिस की इस फोटो पर ट्रॉलर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। कोई उन्हें व्हाइट एनाकोंडा कह रहा है तो कई उनकी टांगों को खूबसूरत बता रहा है।
-
एक ट्रॉलर ने लिखा क्या इसकी जरूरत थी। एक ने कमेंट बॉक्स में कहा, ये बहुत खराब है यार..ये मराठियों की इंसल्ट है।
-
नर्गिस की इस फोटो में उनकी टांगों के एक्सपोज को लेकर काफी कमेंट हो रहे हैं। कोई उन्हें सेक्सी बता रहा है तो कोई स्टूपिड भी कह रहा है।
-
बता दें नर्गिस बहुत जल्द एक्टर राजकुमार राव के साथ फिल्म 5 वेडिंग्स में नजर आ सकती हैं। (All Photo Source: Instagram)