-
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर किसी ट्वीट को री-ट्वीट किए जाने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे आगे हैं। उनके चुनाव जीतने वाले ट्वीट को 70,515 लोगों ने शेयर किया था। (फ़ोटो-एक्सप्रेस)
-
वहीं ट्विटर पर फॉलोअर्स के मामले में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन सबसे आगे हैं। ट्विटर पर उनके फालोअर्स की संख्या 1.18 करोड़ है। (फ़ोटो-एक्सप्रेस)
-
भारत में आज की तारीख तक ‘इंडिया हैज वॉन-भारत की विजय तथा अच्छे दिन आने वाले हैं’ सबसे ज्यादा री-ट्वीट किया जाने वाले ट्वीट है। (फ़ोटो-वीकिपीडिया.ओआरजी)
-
अभिनेता सलमान रीट्वीट के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उनके किक के ट्रेलर के बारे में ट्वीट को 51,981 लोगों ने री-ट्विट किया।(फ़ोटो-एक्सप्रेस)
-
शीर्ष दस अन्य ट्वीट में दक्षिण के अभिनेता रजनीकांत का पहला ट्वीट, इसरो के मंगल मिशन के बारे में ट्वीट तथा सचिन तेंदुलकर द्वारा ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर फिल ह्यूज को श्रद्धांजलि शामिल हैं। (फ़ोटो-एक्सप्रेस)
-
ट्विटर पर फॉलोअर्स के मामले में अमिताभ बच्चन के बाद शाहरुख खान हैं। उनके फॉलोअर्स की संख्या 1.02 करोड़ है। जबकि आमिर खाने के फॉलोअर्स की संख्या 98.6 लाख और सलमान ख़ान के 94.2 लाख फॉलोअर्स हैं। (फ़ोटो-एक्सप्रेस)
-
नरेंद्र मोदी के 84.2 लाख फॉलोअर्स हैं। 2014 में मोदी के फॉलोअर्स की संख्या में सबसे ज्यादा 54.45 प्रतिशत यानी 46.2 लाख का इजाफा हुआ है। (फ़ोटो-एक्सप्रेस)
