-
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ इसी साल 11 अग्सत को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म रिलीज से पहले ही लगातार चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में खबर आई है कि नाना पाटेकर भी इस फिल्म का हिस्सा बने हैं। वो फिल्म में हीरो नहीं बल्कि नैरेटर बने है। नाना पाटेकर ने फिल्म के लिए अपनी दमदार आवाज दी है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, फिल्म की शुरुआत में ही नाना पाटेकर की आवाज दर्शकों को फिल्म ‘गदर 2’ से रूबरू कराएगी। (Source: Nana Patekar/Facebook)
-
लेकिन आपको बता दें, इस फिल्म के फर्स्ट पार्ट यानी साल 2001 में आई फिल्म ‘गदर’ को एक्टर ओम पुरी ने नैरेट किया था। अब जब ओम पुरी हमारे बीच नहीं हैं तो उनकी कमी को पूरा के लिए फिल्म मेकर्स ने नाना पाटेकर को साइन किया है। आपको बता दें नाना पाटेकर और ओम पुरी के अलावा बॉलीवुड के ऐसे कई एक्टर्स हैं जिन्होंने एक्टिंग के बजाय फिल्मों को नैरेट किया है। आइए जानते हैं उन एक्टर्स के बारे में। (Source: Om Puri/Facebook)
-
Amitabh Bachchan
अमिताभ बच्चन ने ‘शतरंज के खिलाड़ी’, ‘लगान’, ‘परिणीता’, ‘जोधा अकबर’, ‘रा.वन’, और ‘कृष 3’ सहित कई फिल्मों को नैरेट किया है। (Source: Amitabh Bachchan/Facebook) -
Irrfan Khan
रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ को दिवंगत एक्टर इरफान खान ने नैरेट किया था। (Source: Irrfan Khan/Facebook) -
Sanjay Dutt
संजय दत्त ने ‘तीस मार खां’ और ‘टैक्सी नंबर 9211’ जैसी फिल्मों को नैरेट किया है। (Source: Sanjay Dutt/Facebook) -
Shah Rukh Khan
शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘किस्मत कनेक्शन’ में नैरेटर की भूमिका निभाई है। (Source: Shah Rukh Khan/Facebook) -
Anil Kapoor
एक्टर अनिल कपूर ने फिल्म ‘नक्शा’ में नैरेटर का किरदार निभाया है। (Source: Anil S Kapoor/Facebook) -
Ajay Devgn
मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ के हिंदी वर्जन में अजय देवगन ने नैरेटर की भूमिका निभाई है। (Source: Ajay Devgn/Facebook) -
Raj Kapoor
राज कपूर ने फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ को नैरेट किया था। (Source: @rajkapoorsahab/instagram)
(यह भी पढ़ें: लड़का बनना चाहती थीं प्रियंका चोपड़ा, एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह)
