-
Khatra Dangerous: राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) की बहुचर्चित फिल्म खतरा डेंजरस 8 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म चर्चा में है। सेंसर बोर्ड ने भी कुछ सीन हटवाने के बाद इस बेहद बोल्ड फिल्म को हरी झंडी दे दी है। फिल्म में दो लड़कियों की प्रेम कहानी में क्राइम और सस्पेंस का कॉकटेल है। आइए जानते हैं कौन हैं फिल्म की दोनों एक्ट्रेसेस:
-
इस फिल्म में अप्सरा रानी और नैना गांगुली लीड रोल में हैं। पूरे फिल्म की कहानी इन्हीं दोनों के इर्द गिर्द बुनी गई है। दोनों के बीच फिल्माए गए बोल्ड और इंटीमेट सीन्स वायरल हो रहे हैं।
-
अप्सरा रानी का असली नाम अंकिता महाराणा है। मूल रूप से देहरादून की रहने वालीं अप्सरा तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री का फेमस चेहरा हैं।
-
ओडिया हिंदू फैमिली में जन्मीं अप्सरा रानी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। बीटेक करने के बाद अप्सरा ने शोबिज इंडस्ट्री में कदम रखा। अप्सरा की डेब्यू फिल्म 4 लेटर्स थी। तब से आज तक अप्सरा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
-
दूसरी एक्ट्रेस हैं नैना गांगुली। नैना गांगुली ओटीटी का चर्चित नाम हैं। वह वेब सीरीज चरित्रहीन के दोनों सीजन में नजर आ चुकी हैं।
-
वैसे नैना ने साल 2016 में एक्टिंग डेब्यू किया था। वह फिल्म वंगावीति में नजर आई थीं। नैना की शॉर्ट फिल्म ‘मेरी बेटी सनी लियोनी बनना चाहती है’ भी काफी पॉपुलर हुई थी। नैना अब तेलुगू इंडस्ट्री में भी एक्टिव हैं।
-
ये दोनों ही एक्ट्रेस अपनी बोल्डनेस के लिए फेमस हैं। अब रामगोपाल वर्मा की इस फिल्म में भी दोनों एक्ट्रेसेस अपनी अदाओं से फैंस को सरप्राइज करने के लिए तैयार हैं।
-
Photos: Social Media