-
साउथ सिनेमा में इन दिनों नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला की शादी की खबरें खूब हैं। दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। ऐसे में शादी से पहले की रस्में भी शुरू हो गई हैं। बताया जा रहा है कि कपल 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध जाएगा। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर शोभिता की हल्दी की फोटोज सामने आई है, जिसे सामंथा ने शेयर किया है। (Photos- Samanta Dhulipala/Insta)
-
शोभिता धूलिपाला की नई तस्वीरें हल्दी सेरेमनी की है, जिसमें उनके परिवारवाले और करीबी लोग ही नजर आ रहे हैं। शोभिता की फोटोज को सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ये सामंथा कोई नागा चैतन्य की एक्स वाइफ नहीं बल्कि शोभिता की बहन सामंथा धुलिपाला हैं। (Photos- Samanta Dhulipala/Insta)
-
शोभिता की बहन सामंथा ने हल्दी की फोटोज को शेयर करने के साथ ही कपल के टैग नेम का खुलासा भी किया है। फोटोज को शेयर करने के साथ ही उन्होंने #SoChay हैश टैग भी दिया। (Photos- Samanta Dhulipala/Insta)
-
सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में अगर शोभिता के लुक की बात की जाए तो बहन सामंथा शोभिता को तिलक लगाते नजर आ रही हैं साथ ही एक्ट्रेस हल्दी में डूबी और पानी से स्नान करते हुए नजर आ रही हैं। (Photos- Samanta Dhulipala/Insta)
-
हल्दी के लिए शोभिता ने पीले रंग की साड़ी के साथ गोल्डन जूलरी कैरी की थी। शोभिता ने भी इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और इस रस्म को उन्होंने मंगल स्नान बताया है। शादी की खुशी की चमक एक्ट्रेस के चेहरे पर साफ तौर से देखी जा सकती है। (Photos- Samanta Dhulipala/Insta)
-
एबीपी ने रिपोर्ट्स के हवाले से शोभिता धूलिपाला के करीबी सूत्रों के अनुसार लिखा कि एक्ट्रेस ने अपनी शादी में मां और दादी के गहने पहनने का फैसला किया है। वो अपनी और फंक्शन को खास बनाना चाहती हैं और इसके लिए वो काफी इमोशनल हैं। हालांकि, इसे लेकर एक्ट्रेस की ओर से कोई खास रिएक्शन सामने नहीं आया है। (Photos- Samanta Dhulipala/Insta)
-
आपको बता दें कि इन तस्वीरों से पहले शोभिता धूलिपाला के कुछ वीडियोज भी सोशल मीडिया पर सामने आए थे, जिसमें एक्ट्रेस को राता स्थापना और मंगल स्नानम सेरेमनी में खूब मस्ती करते हुए देखा गया था। (Photos- Samanta Dhulipala/Insta)
-
बहरहाल, अगर शोभिता धूलिपाला और नागा चैतन्य की शादी की बात की जाए तो इसे लेकर जानकारी सामने आ रही है कि कपल तेलुगु परंपराओं के साथ एकदम सिंपल शादी करने वाला है। (Photos- Samanta Dhulipala/Insta)
