-
हाल ही में शादी करने वाले टीवी की दुनिया के सितारे हिमांशु मल्होत्रा और अमृता खानवलकर को ‘नच बलिए’ के सातवें संस्करण का विजेता घोषित किया गया। (फोटो: वरिंदर चावला)
-
उन्होंने यह खिताब नंदीश सिंधू और उनकी पत्नी रश्मि देसाई, उपेन पटेल और उनकी मंगेतर करिश्मा तन्ना एवं मयूरेश वाडकर और उनकी गर्लफ्रेंड अजीशा शाह की जोड़ियों को हराकर हासिल किया। (फोटो: वरिंदर चावला)
-
नंदीश-रश्मि को फर्स्ट रनरअप और उपेन-करिश्मा को सेकेंड रनरअप घोषित किया गया। इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में अभिनेत्री प्रीति जिंटा, कोरियाग्राफर मर्जी और लेखक चेतन भगत शामिल थे। (फोटो: वरिंदर चावला)
-
33 साल के हिमांशु और 30 साल की अमृता को ट्राफी के साथ 30 लाख का नकद पुरस्कार भी दिया गया। (फोटो: वरिंदर चावला)
-
'नच बलिए-7' की जज प्रीति जिंटा फिनाले में पहुंचे अभिनेता अजय देवगन के साथ। अजय देवगन यहां अपनी अपकमिंग फिल्म 'दृश्यम' को प्रोमोट करने पहुंचे थे। (फोटो: वरिंदर चावला)
-
फिल्म 'दृश्यम' में लीड रोल प्ले कर रही हैं अभिनेत्री श्रिया सरन। श्रिया सरन यहां खूबसूरत नीले रंग की सारी में बेहद सुंदर लग रहीं थी। (फोटो: वरिंदर चावला)
-
इस फोटो को देखकर तो यही लग रहा है कि अजय देवगन के साथ उनकी बलिए यानि कि काजोल भी मौजूद हैं। (फोटो: वरिंदर चावला)
-
डांस शो 'नच बलिए-7' के होस्ट करण पटेल सभी लेडिज़ प्रतियोगियों के साथ। (फोटो: वरिंदर चावला)
-
अभिनेता सोनू सूद भी काफी कूल लुक में नज़र आए। (फोटो: वरिंदर चावला)