-
टीवी एक्ट्रेस अदा खान इन दिनों खतरों के खिलाड़ी शो में नजर आ रही हैं। सीजन 10 में अदा खान अपने ग्लैमर शो करने के साथ साथ डेरिंग डास्ट भी करती दिख रही हैं। हाल ही में अदा ने अपने ऑफीशियल इंस्टा अकाउंट से कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं। तस्वीरों में अदा खान बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अदा लाल रंग की ड्रेस में काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं। अदा इन तस्वीरों को शेयर कर अपने फैंस को पूछती हैं- क्या देख रहे हो? एक अन्य पोस्ट में अदा लिखती हैं- क्या सोच रहे हो? ऐसे में अदा की इन तस्वीरों को देख कर फैंस अदा के सवालों के जवाब दे रहे हैं। एक्ट्रेस के चाहने वाले उनकी फोटोज देख कहते अदा – वेलवेट चॉकलेट की तरह दिख रही हैं। देखें तस्वीरे:-
-
अदा कई सारे टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। अदा नागिन 2 से काफी पॉपुलर हुईं थीं।
-
नागिन 2 में अदा ने शिवन्या की बहन का किरदार निभाया था।
-
अदा ने शो ये है आशिकी, अपराध गश्ती, कोड लाल और सावधान भारत में नजर आई थीं।
-
वह रियलिटी शो वेलकम 2 – बाज़ी मेहमान नवाजी का भी हिस्सा रहीं थीं।