-
Naagin Actress Mouni Roy Photos: टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। मौनी ने हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ भी एक फिल्म साइन की है। इसके अलावा वह रणबीर-आलिया की फिल्म 'ब्रहाम्स्त्र' में भी नजर आएंगी। हालांकि अपने बिजी शेड्यूल से समय निकाल मौनी खुद के साथ भी क्वालिटी टाइम बिताती हैं। इन दिनों मौनी बीच किनारे मस्ती कर रही हैं। इस बात की जानकारी खुद 'नागिन' एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर दी है। तस्वीरों में मौनी का बीच किनारे बोल्ड अंदाज और लुक नजर आ रहा है। जिसे देखने के बाद फैन्स ने अपना रिएक्शन भी जाहिर किया है। एक फैन ने लिखा- वाह मौनी, कहर बरपा रही हो। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- यह लड़की आग लगा कर मानेगी। कई सारे लोगों ने मौनी के लुक और अंदाज की जमकर तारीफ की है। मौनी की तस्वीरों को महज 15 घंटे के भीतर ही 2 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं। (फोटो सोर्स- @mouni roy instagram)
रेड कलर की वन पीस ड्रेस में मौनी एकदम अलग लुक में नजर आ रही हैं। (फोटो सोर्स- @mouni roy instagram) बीच किनारे पोज देते हुए मौनी रॉय। (फोटो सोर्स- @mouni roy instagram) मौनी रॉय बीच किनारे मस्ती करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। (फोटो सोर्स- @mouni roy instagram) नागिन एक्ट्रेस मौनी रॉय का एक और अलग अंदाज। (फोटो सोर्स- @mouni roy instagram) मौनी रॉय 'नागिन-2' में सुकन्या का रोल निभाकर घर-घर पॉपुलर हो गई थीं। (फोटो सोर्स- @mouni roy instagram) हवा में छलांग लगातीं मौनी रॉय की तस्वीरें देखकर फैन्स बेहद खुश हैं। (फोटो सोर्स- @mouni roy instagram)
