-
'नागिन' एक्ट्रेस सुरभि अपनी एक्टिंग के अलावा फैशन सेंस के लिए भी काफी पॉपुलर हैं। 'नागिन-3' में बेला का रोल अदा करने वालीं सुरभि ज्योति सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। फैमिली से लेकर शूटिंग तक की तस्वीरें सुरभि के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मौजूद हैं। इतना ही नहीं सुरभि मजेदार इंस्टा स्टोरी भी अक्सर शेयर करती रहती हैं। सुरभि ने सोशल मीडिया पर अपनी लहंगे से लेकर जींस और ब्लाउज तक के कॉम्बिनेशन में अपनी तस्वीरों को शेयर किया है। एक्ट्रेस की जुदा अंदाज और फैशन सेंस फैन्स को खूब पसंद आ रहा है। सुरभि की तस्वीर पर कुछ ही समय में लाखों की संख्या में लाइक्स और हजारों की संख्या में कमेंट्स आ जाते हैं। देखें 'नागिन' एक्ट्रेस सुरभि ज्योति की ये खास तस्वीरें- (फोटोसोर्स- @surbhijyoti instagram)
-
सुरभि ज्योति की इस तस्वीर पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि वह उनकी इस तस्वीर से नजरें नहीं हटा पा रहा है। (फोटोसोर्स- @surbhijyoti instagram)
-
सुरभि ज्योति को नागिन-3 में उनके किरदार बेला के कारण खूब पॉपुलैरिटी मिली। सुरभि घर-घर बेला के नाम से जानी जाती हैं। (फोटोसोर्स- @surbhijyoti instagram)
-
सुरभि ज्योति का फैन्स को दुल्हन अवतार खूब पसंद आ रहा है। (फोटोसोर्स- @surbhijyoti instagram)
-
सुरभि ज्योति के इंस्टाग्राम पर 3.5 मिलियन यानि 35 लाख फॉलोवर्स हैं। (फोटोसोर्स- @surbhijyoti instagram)
-
नागिन को-एक्टर्स पर्ल वी पुरी और अनीता हसनंदानी संग मस्ती करते हुए सुरभि ज्योति। (फोटोसोर्स- @surbhijyoti instagram)
-
सुरभि ज्योति ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- हर वक्त लहंगे को पहनना आसान नहीं होता है। (फोटोसोर्स- @surbhijyoti instagram)