-
नागिन-3 एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। करिश्मा ने इंस्टाग्राम पर अपने फैमिली से लेकर शूटिंग सेट तक की तस्वीरों-वीडियोज को शेयर किया हुआ है। करिश्मा अपने बिजी शेड्यूल से निकाल अक्सर दोस्तों संग मस्ती करते हुए नजर आती हैं। अब एक बार फिर से करिश्मा गोवा के एक बीच किनारे मस्ती कर रही हैं। करिश्मा की इन तस्वीरों को देखकर फैन्स सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर पीछे सलमान भाई क्या कर रहे हैं? तस्वीरों को शेयर करते हुए करिश्मा ने कैप्शन लिखा- गोवा और साथ ही बैलून इमोजी भी लगाई है। करिश्मा की इन तस्वीरों को एक दिन में करीब 1 लाख के करीब लाइक्स मिल गए हैं और कमेंट्स की संख्या हजारों में है। (फोटो सोर्स- @ karishma tanna instagram)
-
व्हाइट कलर की वन पीस ड्रेस में करिश्मा तन्ना पोज देते हुए नजर आ रही हैं। (फोटो सोर्स- @ karishma tanna instagram)
-
करिश्मा तन्ना का ब्लू कलर का चश्मा उनके लुक को और शानदार बना रहा है। (फोटो सोर्स- @ karishma tanna instagram)
करिश्मा तन्ना अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं। वहीं उनकी इस तस्वीर के बैकग्राउंड में एक शख्स नजर आ रहा है, जिसे देखकर लोग पूछ रहे हैं कि सलमान भाई क्या कर रहे हैं? (फोटो सोर्स- @ karishma tanna instagram) -
करिश्मा की तस्वीर में सलमान खान नहीं हैं बल्कि उनकी कद-काठी जैसा ही कोई अन्य शख्स है। (फोटो सोर्स- @ karishma tanna instagram)
-
नागिन-3 में करिश्मा तन्ना ने रूही का रोल अदा किया था। उनका किरदार विलेन का था। (फोटो सोर्स- @ karishma tanna instagram)