-
मुंबई के वकोला पुलिस थाने के प्रमुख को शनिवार रात उनके ही एक कनिष्ठ पुलिसकर्मी ने गोली मारकर घायल कर दिया। घायल पुलिसकर्मी की रविवार को मौत हो गई। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। (एक्सप्रेस फोटो)
-
मुंबई के उपनगर सांताक्रूज पूर्व स्थित वकोला थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास जोशी (53)और उनके सहायक उप-निरीक्षक दिलीप शिकरे के बीच ड्यूटी में गैरहाजिरी को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद दिलीप ने उग्र होकर अपने वरिष्ठ अधिकारी पर अपने सर्विस रिवॉल्वर से गोलियां चला दीं। (फोटो: रोहित आलोक)
-
विलास को पीठ और पेट में तीन गोलियां लगीं। इसके बाद शिकरे ने विलास के अर्दली बाबासाहेब अहिर पर भी गोली चलाई, जो उसकी जांघ में लगी। इससे पहले की थाने में मौजूद दूसरे पुलिसकर्मी हरकत में आते, शिकरे ने खुद को भी गोली मार ली, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। (फोटो: वसंत प्रभु)
-
पुलिस प्रवक्ता डीसीपी धनंजय कुलकर्णी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल विलास को बांद्रा के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रविवार तड़के उनकी मौत हो गई। घायल अर्दली का इलाज चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर है। (फोटो: रोहित आलोक)