-

इन दिनों प्रीति जिंटा काफी सुर्खियों में नजर आ रही हैं। हालांकि वे अपनी किसी अपकमिंग फिल्मी प्रोजेक्ट की वजह से नहीं बल्कि अपनी ट्रेडिशनल लुक की वजह से। जी हां, हाल ही में डिंपल गर्ल प्रीति मुंबई पुलिस के एनुअल प्रोग्रेम उमंग में पहुंची। जहां पर उनकी एंट्री काफी शानदार रही। हालांकि इस प्रोग्राम में बालॉवुड की बाकी दूसरी एक्ट्रेसेस भी पहुंची लेकिन हर किसी की नजरें प्रीति जिंटा पर टिकी रहीं।
प्रीति जिंटा ने पहुंचकर वहां अपने दोस्तों को हाथ उठाकर हाय हेलो किया। शाहिद कपूर से हाथ मिलाया और अक्षय के साथ खूबसूरत फोटो खिचवाया। यहां पिंक कलर के फ्लोर लेंथ अनारकली शूट में पहुंची प्रीति जिंटा की खूबसूरती ने मानो हर किसी को उनकी ओर रिझाने को मजबूर कर दिया। रेड लुक में प्रीति ऑवरअल जच रही थीं। बिंदी लगाए हुए खूबसूरत हेयरस्टाइल, फिंगर में रिंग और कानों में इयरिंग से प्रीति की खूबसूरती में और चार चांद लगा दिए।