-
Mukkabaaz Movie Box Office Collection Day 1: कहानी दो किरदारों के आगे पीछे बुनी गई है- श्रवण सिंह (विनीत कुमार सिंह) और भगवानदास मिश्रा (जिमी शेरगिल)।
-
विनीत और अनुराग दोनों बनारस से ताल्लकु रखते हैं। ऐसे में विनीत को लगता था कि अगर वो किसी सिफारिश लगाते तो अनुराग उन्हें काम नहीं देते। इसलिए उन्होंने सही वक्त का इंतजार किया।जब गैंग्स ऑफ वासेपुर के दौरान भी विनीत एक बार अनुराग से मिले। तब बढ़ी मेहनत करके विनीत ने यह कहानी उन्हें सुना दी। विनीत की शर्त थी की इस फिल्म में हीरो श्रवण की रोल वो ही करेंगे। जिस कारण कोई फिल्मकार जल्दी से इस फिल्म को बनाने को तैयार नहीं हो रहा था।
-
सालों तक विनीत मुक्काबाज की कहानी लिए एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर चक्कर काटते रहे। लेकिन कोई भी निर्देशक उन्हें लेकर फिल्म बनाने को तैयार नहीं था। कई बार उनसे कहानी बेचने तक को कहा जाता लेकिन विनीत ने हार नहीं मानी। एक दिन अनुराग का फोन उन्हें आया और उन्होंने कहा कि इस फिल्म को मैं बनाउंगा।
-
इसके बाद करीब एक साल तक अंबाला में रहकर विनीत ने बॉक्सिंग सीखी। विनीत ने अपनी कद काठी बिल्कुल बॉक्सर जैसी बनाई। प्रैक्टिस के दौरान उन्होंने किसी को भनक भी नहीं लगने दी कि वो एक एक्टर हैं और फिल्म के लिए बॉक्सिंग सीख रहे हैं। विनीत ने अपनी सारी जमा पूंजी को लेकर बॉलीवुड में स्ट्रगल के दौरान खत्म कर दी। अब उनकी फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है।
-
फिल्म में विनीत के साथ जोया हुसैन ने सुनैना मिश्रा के किरदार में हैं।
-
साथ ही फिल्म में जिमी शेरगिल और रवि किशन भी अहम भूमिका में हैं।