-
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत के महानतम टेस्ट कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी जिसके नेतृत्व में भारत टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बना, ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में खेलने के दबाव का हवाला देकर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।’’
-
धोनी की अगुआई में भारत ने दो विश्व कप (2007 में ट्वेंटी20 विश्व चैम्पियनशिप और 2011 विश्व कप) जीते लेकिन टेस्ट क्रिकेट में विदेशों में टीम के खराब प्रदर्शन के लिए इस 33 वर्षीय विकेटकीपर को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था। उनकी अगुआई में भारत ने विदेशों में 30 टेस्ट में सिर्फ छह जीत दर्ज की।
-
टीम को 2011 में इंग्लैंड और 2011-12 में ऑस्ट्रेलिया में उनकी अगुआई में शर्मनाक क्लीनस्वीप का सामना करना पड़ा। इसके अलावा टीम ने दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी श्रृंखलाएं गंवाई और इस साल इंग्लैंड दौरे पर टीम को दोबारा शिकस्त झेलनी पड़ी।
-
इसके बावजूद यह विकेटकीपर बल्लेबाज भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक है। उनकी अगुआई में टीम 2009 में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची। विदेशों में टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के कारण धोनी पर कप्तानी छोड़ने का दबाव बढ़ रहा था और पूर्व खिलाड़ी और आलोचक पांच दिवसीय प्रारूप में उनकी रक्षात्मक कप्तानी पर सवाल उठा रहे थे।
-
इन आलोचनाओं के बावजूद धोनी आज 3454 रन के साथ टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बने। उन्होंने सुनील गावस्कर (3449) को पीछे छोड़ा जबकि इस सूची में मोहम्मद अजहरुद्दीन (2856) और सौरव गांगुली (2561) भी शामिल है।
-
धोनी की कप्तानी में भारत ने 60 टेस्ट खेले जिसमें से टीम 27 में जीत दर्ज करने में सफल रही जबकि 18 में उसे हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा 15 मैच बराबरी पर छूटे।
-
धोनी ने 2008 में अनिल कुंबले से कप्तानी की बागडोर संभालने के बाद काफी सफलता हासिल की और 2013 में वह गांगुली के 49 टेस्ट में 21 जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़कर भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बने। विदेशों में भले ही धोनी का कप्तानी रिकॉर्ड खराब हो लेकिन घरेलू सरजमीं पर टीम इंडिया ने उनकी अगुआई 30 मैचों में 21 जीत दर्ज की।
-
मेलबर्न में मैच ड्रा होने के बाद भारत श्रृंखला में 0-2 से पिछड़ रहा है और चौथे टेस्ट में अब विराट कोहली टीम की अगुआई करेंगे। बीसीसीआई ने कहा, ‘‘सिडनी में छह जनवरी 2015 से खेले जाने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट के लिए विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान होंगे।’’