टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी इस बार टी20 मैच के दौरान नए लुक में ऐसे नजर आएंगे, जिन्हें आप पहचान भी नहीं पाएंगे। जी हां, क्योंकि वे इस बार के टी20 मैच में अपनी नई हेयरस्टाइल के साथ दिखेंगे। दरअसल, हाल ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें धोनी सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट सपना भवनानी से अपने बालों के नए लुक को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में सपना कैप्टन कूल को उन्हें सजस्ट कर रही हैं। धोनी इन दिनों टी-20 की तैयारियों को लेकर काफी एक्साइटिड हैं। खासतौर से खुद को नए लुक में सवांरने को लेकर। वीडियो में सपना कैप्टन कूल को उनके हेयरस्टायल को लेकर सजस्ट कर रही हैं। बता दें कि अपने हेयर पर एक्सपेरिमेंट करने का चस्का धोनी को आज से नहीं बल्कि बहुत पहले से है। टी-20 वर्ल्ड कप में वो किस लुक के साथ उतरेंगे इसे लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही है। इस बार धोनी की इस हेयरस्टाइल को देखकर आप भी चौकन्ना हो जाएंगे। क्योंकि वे इस लुक में हूबहू अभिनेता रजनीकांत की तरह दिखाई देंगे। लेकिन आपको ये भी बता दें कि धोनी का यह लुक न ही परमानेंट है न ही रियल है बल्कि उन्होंने एक शूट के लिए ऐसी हेयरस्टाइल अपनाई है। -
ये हेयरस्टाइल 2007 वाले विश्व कप की है, जिसे फिर से अपनाने के लिए धोनी को सपना ने ही सजस्ट किया है।