-
फिल्में बनाने के लिए कभी-कभी साधारण से हटकर, अजीब और अनोखे विचार चाहिए होते हैं। कई बार ऐसा होता है कि फिल्म का आईडिया बेहद सिम्पल या असामान्य लगता है, लेकिन जब उसे सही तरीके से पर्दे पर उतारा जाता है तो वह दर्शकों के दिलों को छू लेता है और बड़ी कामयाबी हासिल करता है। (Still From Film)
-
आज हम ऐसी कुछ फिल्मों के बारे में बात करेंगे जिनके क्रेजी आईडिया ने उन्हें खास और यादगार बना दिया। (Still From Film)
-
Phone Booth (2002)
यह फिल्म पूरी तरह से एक फोन बूथ के अंदर घटित होती है। एक आदमी जो पूरी फिल्म में सिर्फ एक फोन बूथ में फंसा रहता है। बाहर एक स्नाइपर बंदूक ताने बैठा है—अगर उसने कॉल काटी, तो मौत तय है। सीमित जगह, हाई टेंशन और कम बजट के बावजूद यह फिल्म दर्शकों को पूरी तरह बांधकर रखती है। आप इसे Amazon Prime Video पर देख सकते हैं। (Still From Film) -
Birdman (2014)
यह फिल्म इस तरह बनी है कि ऐसा लगता है कि इसे एक ही टेक में शूट किया गया हो। कोई कट नहीं, कोई पॉज़ नहीं, हर सीन एक दूसरे से जुड़ा, जिसमें एक्टिंग और डायरेक्टिंग दोनों का कमाल दिखता है। इसी क्रिएटिविटी ने इसे बेस्ट पिक्चर का पुरस्कार दिलाया। यह फिल्म बेस्ट पिक्चर ऑस्कर जीत चुकी है। कहानी के साथ-साथ इसका प्रेजेंटेशन भी लाजवाब है। आप इसे Netflix पर देख सकते हैं। (Still From Film) -
Coherence (2013)
इस फिल्म में कोई सख्त स्क्रिप्ट नहीं थी। एक डिनर पार्टी के दौरान एक कॉस्मिक ग्लिच की वजह से जो होता है, उसे एक्टर्स ने पूरी तरह इम्प्रोवाइज किया। सस्ता कैमरा, कम रिसोर्सेज में बनी इस फिल्म का अंत दिमाग हिला देने वाला है। यह फिल्म Amazon Prime Video पर उपलब्ध है। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: रात के अंधेरे में देखने के लिए बेस्ट है ये 9 थ्रिलर और हॉरर फिल्में, देखें लिस्ट) -
127 Hours (2010)
यह एक सच्ची कहानी पर आधारित है जिसमें एक आदमी पहाड़ों में फंस जाता है और उसका हाथ एक चट्टान के नीचे दब जाता है। जेम्स फ्रेंको ने पूरी फिल्म अकेले ही अपने दम पर संभाली है। दर्दनाक लेकिन यादगार, एक इंसान की सर्वाइवल की कहानी। इसे Disney+ Hotstar पर देखा जा सकता है। (Still From Film) -
The Man From Earth (2007)
पूरी फिल्म सिर्फ एक कमरे के अंदर होती है। कोई एक्शन नहीं, केवल बातचीत—लेकिन वो बातचीत ही आपकी सोच बदल सकती है। कमरे में कुछ लोग बैठे हैं, और एक व्यक्ति दावा करता है कि वह 14,000 साल से जिंदा है। पूरी फिल्म डायलॉग्स पर आधारित है, लेकिन फिर भी दिमाग हिला देने वाली। कमरे में बैठे-बैठे ही एक एपिक स्टोरी रच दी गई है। आप इसे Plex और Amazon Prime Video पर देख सकते हैं। (Still From Film) -
The Platform (2019)
यह फिल्म एक अनोखे जेल की कहानी है जहां खाना ऊपर से नीचे की ओर प्लेटफॉर्म पर आता है। ऊपर वाले लोगों को भरपेट खाना मिलता है, नीचे वालों को भूख से मरना पड़ता है। यह फिल्म एक स्ट्रांग सोशल कमेंट्री है। यह फिल्म समाज पर तीखा व्यंग्य करती है और आपको सोचने पर मजबूर कर देती है। Netflix पर उपलब्ध है। (Still From Film) -
12 Angry Men (1957)
पूरी फिल्म एक जूरी रूम में घटित होती है। कोई फ्लैशबैक या एक्शन नहीं, बस 12 लोग बहस करते हैं। सिर्फ बातों से ही माहौल इतना तनावपूर्ण बनता है कि आप हिल जाएंगे। यह फिल्म तनाव और किरदारों के लेखन की एक मास्टरक्लास है। आप इसे Amazon Prime Video पर देख सकते हैं। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: सच्ची घटनाओं से प्रेरित हैं हॉलीवुड की ये 10 सबसे डरावनी हॉरर फिल्में, अगर जिगरे में है दम तो ही देखें ये फिल्म)
