जबसे कैटरीना-रणबीर का ब्रेकअप हुआ तभी से दोनों फिल्मों को लेकर कम बल्कि अपने अलग होने को लेकर ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए हैं। लिहाजा इसी बीच आया वैलेंटाइन तो दोनों ने अलग-अलग अपने पार्टनर के साथ इस दिन को भी सेलिब्रेट किया। जी हां, जहां कैटरीना फिल्म फितूर को प्रमोट करने के साथ वैलेंटाइन को सेलिब्रेट करती रहीं तो वहीं रणबीर भी इस दिन अपने नए पार्टनर के साथ दिखे। -
बॉलीवुड की जानीमानी जोड़ी रणबीर और कैटरीना अलग हो चुके है। लेकिन अब तक ना रणबीर ने और ना ही कैटरीना ने अपने ब्रेकअप की खबर की पुष्टि की है। हालांकि कैटरीना से ब्रेकअप के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने इतना जरूर कहा कि रणबीर के साथ रिलेशन में नहीं थी। लेकिन अब जो हम आपको बताने जा रहें है वह आपके होश उड़ा देगा। जी हां, रणबीर और कैटरीना साथ नहीं है मगर इस वक़्त रणबीर किसी और के बहुत करीब हैं। उन्होंने अपना क्वालिटी टाइम स्पेंट करने के लिए एक नया साथी तलाश कर लिया है।
-
अपने नए साथी के साथ इन दिनों रणबीर कुछ ज्यादा ही नजर आ रहे हैं, चलिए आपको बता ही देते है की कौन है रणबीर का नया प्यार। रणबीर का नया प्यार नील रंग की नई शानदार कार रेंज रोवर है। आपको बता दें की रणबीर ने इस कार का नंबर अपने फेवरेट नंबर 8 पर रखा है।
-
आपको बता दें की रणबीर ने इस कार का नंबर अपने फेवरेट नंबर 8 पर रखा है।
-
रणबीर वैलेंटाइन डे के दिन अपने दोस्त कारन जोहर और अपने नए प्यार रेंज रोवर के साथ बांद्रा में घूमते हुए देर रात दिखे थे। इस कार की यह खासियत है की इसे रणबीर ने अपने सहूलियत के हिसाब से डिज़ाइन करवाया है।
-
इस शानदार कार के अलावा रणबीर के पास एक ऑडी और मर्सिडीज़ बैंज G63 भी है।
-
ये वो कार है जब रणबीर दीपिका को डेट करते थे।
-
अपनी Audi कार से उतरते साथ रणबीर कपूर
लेकिन अब उन्होंने फिर से एक कार खरीद ली है। आखिर इन दिनों रणबीर अपनी तनहाई को इस कार के जरिए फ्रेंड के सहारे जाते हैं।