-
भोजपुरी और टीवी जगत की जानी- मानी ऐक्ट्रेस अपनी हॉट अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं। अब वो जल्द ही कलर्स टीवी के शो, ‘नमक इस्क का' में नज़र आने वाली हैं। मोनालिसा इस टीवी शो में इरावती वर्मा के नेगेटिव किरदार में नजर आएंगी। इसी सिलसिले में उन्होंने एक यूट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान शो से जुड़ी कई बातें की। मोनालिसा ने बताया कि अक्सर वो शूट के समय अपनी लाइन्स भूल जाती हैं। उन्होंने कहा कि डायलॉग्स अक्सर भूल जाने के कारण उन्हें कई बार डांट भी सुननी पड़ती है। डायरेक्टर कहते हैं कि तुम्हारा कन्सन्ट्रेशन कहां है लेकिन कभी- कभी ऐसा होता है कि एक शब्द भी याद नहीं रह पाता, अटक जाती हूं और फिर दिक्कत हो जाती है।
-
‘नमक इस्क का' शो में मोनालिसा के किरदार का नाम इरावती वर्मा है और दिलचस्प बात ये है कि मोनालिसा की मां का रियल नाम भी इरावती है।
-
सीरियल में मोनालिसा के किरदार की बात करें तो बकौल मोनालिसा, ठकुराइन इरावती सबके सामने बहुत सीधी- सादी है और सबके साथ उसका बर्ताव अच्छा है।
-
लेकिन उसकी कुछ नेगेटिव बातें भी हैं, उसे ना सुनने की आदत नहीं है और वो अपनी बात मनवाने में माहिर है।
-
मोनालिसा इससे पहले भी कई टीवी सीरियल्स से सुर्खियां बटोर चुकीं है। 2018 में उन्होंने, ‘नज़र' शो में काम किया था। ‘नजर -2' में भी मोनालिसा ने अपना जबरदस्त अभिनय दिखाया।
-
मोनालिसा बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं और बिग बॉस 14 में भी वो बतौर मेहमान नजर आईं थीं। (सभी तस्वीरें- Monalisa Instagram)