-
टीवी की दुनिया से राजनीति में आने वाली भारतीय जनता पार्टी की कद्दावर नेता स्मृति ईरानी की निजी लाइफ की कहानी से तो आप सब काफी वाकिफ हैं। पर्दे से राजनीति तक आने में स्मृति ईरानी को काफी लंबा सफर तय करना पड़ा। न ही उनका इंडस्ट्री में कोई खास संबंध था और न ही वे किसी राजनीतिक बैकग्राउंड से आती हैं। इस मुकाम तक पहुंचने में ईरानी ने काफी संघर्ष किया है। बहरहाल, यहां हम आपको स्मृति ईरानी से जुड़ा वो किस्सा साझा कर रहे हैं जिसे शायद आपने पहले कभी नहीं सुना होगा। हाल ही में स्मृति ईरानी के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी ने 20 साल पूरे किए हैं। आज भी लोग आदर्श बहू के रूप में तुलसी को याद करते हैं। जानिए इस शो से जुड़ी स्मृति ईरानी की एक दिलचस्प और दर्द भरी कहानी।
-
एकता कपूर के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी मिहिर का किरदार निभाने वाली स्मृति ईरानी ने WeTheWomen इवेंट में अपने संघर्षों के दिनों के बारे में तमाम बातें डिस्कस कीं। उन्होंने बताया, मैं अपनी पहली प्रेग्नेंसी के 48 घंटों के बाद 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की शूटिंग के सेट पर पहुंच गई थी।
ईरानी का कहना है कि जब मैं शूटिंग कर रही थी तभी मुझे एक रात तेज दर्द उठा और अलसुबह मुझे ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया। इसी दौरान मुझे सुबह 6 बजे प्रोडक्शन हाउस का शूटिंग के लिए कॉल आता है। तब मैंने शोमेकर्स को कहा, मुझे बेबी हुआ है। तब प्रोडक्शन वाले मुझसे पूछते हैं, कब तक हो जाएगा बेबी? इसके बाद फिर से प्रोडक्शन हाउस का कॉल आने पर मेरे पति ने कहा, स्मृति 2-3 दिन तक शूटिंग नहीं कर पाएंगी। मेरे पति के कहने पर प्रोक्डशन हाउस ने कहा, ठीक है, हमारे पास 72 घंटे का समय है। ऐसे में मुझे डिलेवरी के तुरंत बाद एकता कपूर ने शूटिंग पर बुलाया। हमने शूटिंग के वक्त हर असंभव काम को संभव करके दिखाया। -
WeTheWomen के दौरान स्मृति के साथ एकता कपूर भी मौजूद थीं। उन्होंने स्मृति की तारीफ करते हुए उस किस्से को याद कर कहा था- मैंने स्मृति को शादी के दिन शूटिंग के लिए बुलाया और उन्होंने डिलीवरी के दिन और बच्चे को जन्म देने के दो दिन बाद भी शूटिंग की।
-
स्मृति ईरानी का यह सीरियल काफी लंबा चला। इस शो के जरिए उन्हें लोगों का भरपूर प्यार मिला और अब राजनीति में जनता उन्हें काफी पसंद करती है। लोकसभा चुनावों में उन्होंने अमेठी सीट पर राहुल गांधी को हराया था।