-

दो बार फिल्मफेयर और तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके बॉलीवुड के मशहुर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती जल्द ही बांग्लादेशी फिल्म 'हसन राजा' में नजर आएंगे। इस फिल्म के डायरेक्टर ब्रिटिश-बंगाली फिल्ममेकर राहुल अमीन हैं। मिथुन दा ने 1982 में एक्ट्रेस योगिता बाली से शादी की थी। उनके चार बच्चे (बेटे) मिमोह (महाक्षय), रिमोह (उशमेय), नामाशी और बेटी दिशानी हैं। (source- social media)
-
वैसे, मिथुन दा जहां अभी फिल्में कर रहे हैं वहीं उनकी बेटी दिशानी भी जल्द बॉलीवुड में नजर आ सकती हैं। दिशानी फिलहाल न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से पढ़ाई कर रही हैं। (source- social media)
-
दिशानी काफी स्टाइलिश है और फैशन का हमेशा ध्यान रखती हैं। दिशानी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। (source- social media)
-
दिशानी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई उनकी तस्वीरें उनके प्रशंसको के बीच बहुत देखी जाती हैं। (source- social media)
-
बॉलीवुड की मोस्ट स्टाइलिश स्टार डॉटर्स में से एक दिशानी का इंस्टाग्राम अकाउंट फ्रेंड्स और फन एक्टिविटी से भरा हुआ है। (source- social media)
-
दिशानी अपने पिता मिथुन और भाई मिमोह के साथ पार्टियों में देखी जाती हैं। (source- social media)
-
वो अक्सर अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। (source- social media)
-
सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी चक्रवर्ती की देखकर लगता है कि जल्द ही वे बॉलीवुड में अब सब पर भारी पडऩे वाली हैं। (source- social media)