-
अनुराग बसु निर्देशित फिल्म जग्गा जासूस का आधिकारिक ट्रेलर 24 जून को रिलीज कर दिया गया। ट्रेलर से कई सारे लोग डिसअपॉइंटेड थे क्योंकि उन्हें इसमें कुछ खास समझ में नहीं आ रहा था। इसके अलावा कई लोगों को इस बात से भी निराशा थी कि इस फिल्म को बच्चों को ध्यान में रख कर बनाया गया था। बहरहाल फिल्म के ट्रेलर में कई कमाल की चीजें दिखाई गई हैं जिन पर आपने शायद ही गौर किया हो। तो चलिए आपको बताते हैं ट्रेलर में दिखाई गई ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में।
-
ट्रेलर के शुरुआत में दिखाया गया एक सीन जिसमें रणबीर मुंह से म्यूजिक निकाल रहे हैं को आकपेला (ACAPELLA) कहा जाता है।
-
फिल्म में रणबीर कपूर जिस अतरंगी हेयरस्टाइल में नजर आ रहे हैं वह एक कॉमिक कैरेक्टर टिनटिन से इंस्पायर्ड है।
-
फिल्म में दिखाया गया एक जहाज जिसे आपने कभी टेल्सपिन कार्टून सीरीज में देखा होगा। इसे फिल्म के ट्रेलर में दिखाय गया है। इस जहाज को टाइगर मॉथ कहते हैं और यह दहाज जॉहनसबर्ग क्लब का है।
-
फिल्म में जग्गा के पिता के किरदार कर रहे साश्वत चैटर्जी को ट्रेलर में दिखाया गया है। इससे पहले यह रोल गोविंदा को दिया जाना था लेकिन अनुराग के साथ कुछ तनातनी के चलते उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी।
-
फिल्म में रणबीर को एक रॉबरी सीन में चेहरे पर टेप लगाए दिखाया गया है, एक वक्त में इस तरह से चेहरे पर टेप लगा कर तस्वीरें खिंचवाने का बहुत ट्रेंड था।