-
बॉलीवुड फिल्में पसंद करने वाले दर्शकों के लिए अक्टूबर का महीना बेहद खास होने वाला है। इस महीने कई दमदार फिल्में रिलीज होने वाली हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री ने करोड़ों रुपए खर्च कर कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं जो इस महीने रिलीज हो रही हैं। इस महीने कई बड़ी फिल्में आपस में टकराने वाली हैं। अब देखना यह है कि इनमें से कौन सी फिल्म हिट होगी और कौन सी फ्लॉप। आइए आपको बताते हैं कि कौन सी फिल्में कब रिलीज होंगी और उनका बजट क्या है।
-
Dono
5 अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्में ‘दोनों ‘ 20 करोड़ रुपये के बजट पर बनी हैं। इस फिल्म में सनी देओल के बेटे राजवीर देओल और पलोमा ढिल्लन नजर आएंगे। (Still from Film) -
Thank You For Coming
6 अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्में ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ 40 करोड़ रुपये के बजट पर बनी हैं। इस फिल्म में भूमि पडनेकर, शहनाज गिल, डॉली सिंह, कुशा कपिला, शिबानी बेदी, करन कुंद्रा जैसे सितारे नजर आएंगे। (Still from Film) -
Mission Raniganj
6 अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्में ‘मिशन रानीगंज’ 150 करोड़ रुपये के बजट पर बनी हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा, कुमुद मिश्रा, राजेश शर्मा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन जैसे सितारे नजर आएंगे। (Still from Film) -
Tejas
20 अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्में ‘तेजस’ 40 करोड़ रुपये के बजट पर बनी हैं। इस फिल्म में कंगना रनौत, अंशुल चौहान और वरुण मित्रा जैसे सितारे नजर आएंगे। (Still from Film) -
Ganapath
20 अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्में ‘गणपत’ 200 करोड़ रुपये के बजट पर बनी हैं। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, कृति सैनन और अमिताभ बच्चन जैसे सितारे नजर आएंगे। (Still from Film) -
Yaariyan 2
20 अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्में ‘यारियां 2’ 20 करोड़ रुपये के बजट पर बनी हैं। इस फिल्म में दिव्या खोसला कुमार, यश दासगुप्ता, मिजान जाफरी, प्रिया प्रकाश वरियर और पर्ल वी पुरी जैसे सितारे नजर आएंगे। (Still from Film) -
Aankh Micholi
27 अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्में ‘आंख मिचौली’ 35 करोड़ रुपये के बजट पर बनी हैं। इस फिल्म में मृणाल ठाकुर, परेश रावल, अभिषेक बनर्जी, दिव्या दत्ता, शरमन जोशी और अभिमन्यु दसानी जैसे सितारे नजर आएंगे। (Still from Film)
(यह भी पढ़ें: टीवी एक्ट्रेस से गुपचुप रचाई थी शादी, सालों तक छुपाई बात, जानिए केके मेनन की लव स्टोरी)