-
एक तरफ जहां बॉलीवुड फिल्म निर्माता दुनिया भर की कई आकर्षक जगहों पर शूटिंग के लिए करोड़ों रुपये खर्च करते हैं। दूसरी ओर, कई हॉलीवुड फिल्म निर्माता हैं जिन्होंने अपनी फिल्मों की शूटिंग भारत में की है। चलिए आइए आपको उन हॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताते हैं जिनकी शूटिंग भारत में हुई है।
-
Tenet
4 दिसंबर 2020 को रिलीज हुई फिल्म ‘टेनेट’ की शूटिंग मुंबई में हुई थी। -
Lion
24 फरवरी 2017 को रिलीज हुई फिल्म ‘लॉयन’ की शूटिंग कोलकाता में हुई थी। -
Zero Dark Thirty
15 फरवरी 2013 को रिलीज हुई फिल्म ‘जीरो डार्क थर्टी’ की शूटिंग चंडीगढ़ में हुई थी। -
Life of Pi
23 नवंबर 2012 को रिलीज हुई फिल्म ‘लाइफ ऑफ पाई’ की शूटिंग पुड्डुचेरी में हुई थी। -
The Dark Knight Rises
20 जुलाई 2012 को रिलीज हुई फिल्म ‘द डार्क नाईट राइसेस’ की शूटिंग जोधपुर में हुई थी। -
Mission: Impossible – Ghost Protocol
16 दिसंबर 2011 को रिलीज हुई फिल्म ‘मिशन: इम्पॉसिबल – घोस्ट प्रोटोकॉल’ की शूटिंग मुंबई में की गई थी। -
Eat, Pray, Love
13 अगस्त 2010 को रिलीज हुई फिल्म ‘ईट प्रे लव’ की शूटिंग दिल्ली में हुई थी। -
The Bourne Supremacy
23 जुलाई 2004 को रिलीज हुई फिल्म ‘द बॉर्न सुप्रमेसी’ की शूटिंग गोवा में की गई थी। -
Octopussy
6 जून 1983 को रिलीज हुई फिल्म ‘ऑक्टोपसी’ की शूटिंग उदयपुर में हुई थी।
(Stills From Film)
(यह भी पढ़ें: मंदिर पहुंचे और करने लगे झाड़ू-पोंछा, इस अंदाज में नजर आए पीएम नरेंद्र मोदी)
